33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों को पीटा एमएमआइसी ने, प्राथमिकी

आसनसोल: आसनसोल ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुबीर कुमार दास व डंपर चालक प्रताप सिंह की शिकायत पर बुधवार को आसनसोल नौर्थ थाना में मेयर परिषद सदस्य, तृणमूल कांग्रेस नेता व विवेकानंद सरणी स्थित कल्याणपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी अनिमेष दास के खिलाफ पुलिसकर्मियों से मारपीट करने, रंगदारी मांगने तथा सरकारी कामकाज में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज की […]

आसनसोल: आसनसोल ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुबीर कुमार दास व डंपर चालक प्रताप सिंह की शिकायत पर बुधवार को आसनसोल नौर्थ थाना में मेयर परिषद सदस्य, तृणमूल कांग्रेस नेता व विवेकानंद सरणी स्थित कल्याणपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी अनिमेष दास के खिलाफ पुलिसकर्मियों से मारपीट करने, रंगदारी मांगने तथा सरकारी कामकाज में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जबकि श्री दास ने इन आरोपों को खारिज करते हुये कहा कि उन्होंने नो इंट्री के समय भारी वाहनों के प्रवेश कराने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही वसूली का उन्होंने विरोध किया. इधर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सुरेश कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि करते हुये कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कानूनसंगत कार्रवाई की जायेगी.

नोइंट्री में वाहन रोकने को कहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कल्याणपुर हाउसिंग मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी दो पहिया वाहनों को रोक कर जांच अभियान चला रहे थे. नो इंट्री होने के बावजूद भारी वाहनों का प्रवेश जारी था. इसी समय एमएमआइसी श्री दास भी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने मोटरसाइकिल जांच अभियान के बजाय पुलिस कर्मियों को नो इंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश रोकने पर जोर देने को कहा. जिससे पुलिस कर्मियों के साथ उनकी बहस शुरू हो गयी. धक्का-मुक्की भी हुई. किसी तरह मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उनके खिलाफ आसनसोल उत्तर थाना शिकायत दर्ज करायी.

वाहन जांच किया बाधित
सीवीपीएफ कर्मी विकास कुमार व कंस्टेबल सुवीर कुमार पाल ने कहा कि वे डय़ूटी पर थे तथा बाइकों के कागजातों की जांच कर रहे थे. इसी बीच श्री दास वहां आये तथा जंच बंद करने को कहा. इसे सरकारी कार्य बताये जाने पर उन्होंने इसका विरोध किया. बाद में उनके साथ मारपीट की गयी. उन्होंने वहां से गुजर रहे डंपर चालक प्रताप सिंह के साथ भी मारपीट की. श्री पाल व चालक प्रताप के बयान पर क्रमश: भादवि की धारा 341, 323, 386, 353, 506 के तहत कांड संख्या 128/13 और भादवि की धारा 341, 323, 506 के तहत कांड संख्या 129/13 आसनसोल उत्तर थाना में दर्ज करायी गयी.

वसूली से बढ़ी दुर्घटना
एमएमआइसी श्री दास का कहना है कि पुलिस का चरित्र अब तक नहीं बदला है. वाममोरचा के कार्यकाल की तरह वर्तमान में पुलिस का चरित्र समानान्तर है. जनहित के लिए नो इंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश का विरोध करने पर उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि आर्थिक लेन- देन कर पुलिस कर्मी नो इंट्री में भारी वाहनों का प्रवेश की अनुमति दे देते है. और वाहन जांच के नाम पर दो पहिया वाहनों की जांच कर साधारण नागरिकों को परेशान किया जाता है. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. हाल ही में एक महिला की मौत इस वजह से हो चुकी है. बुधवार की सुबह भी पुलिस के इस अभियान के कारण एक बच्ची बाल- बाल बच गयी. इसका विरोध करने पर उन पर झूठा आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

होगी कानून संगत कार्रवाई
एडीसीपी (सेंट्रल) श्री कुमार ने कहा कि एमएमआईसी श्री दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल श्री दास को गिरफ्तार करने की पहल नहीं होगी. पुलिस कानून संगत कार्रवाई करेगी. नो इंट्री समय में वाहनों के प्रवेश के मामले की भी शिकायत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें