पेशावर : पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में पुराने भूमि विवाद को लेकर दो कबीलों के बीच हुई लडाई में कम से कम 47 लोग मारे गए और 25 लोग घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके काफी अशांत रहते हैं.
यह विवाद एक पर्वत से जुडा हुआ है जो मादा खेल और पेपाली काबुल खेल कबीलों की कलह का कारण है. पिछल तीन साल से इसे लेकर उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में काफी अशांति है. इन्हें सुलझाने के लिए कई जिरगाओं का आयोजन हुआ है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है.
एक्सप्रेस न्यूज की खबर के अनुसार, दाता खेल तहसील में शुक्रवार को हुई इस लडाई में कबीले के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ हल्के और भारी हथियारों का प्रयोग किया. इस लडाई में शनिवार तक 47 लोग मारे गए थे और 25 लोग घायल हुए हैं.