प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को फर्जी अपहरण का पर्दाफास किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीब कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के एकलव्य कॉलेज के समीप रहने वाले कृष्णा यादव नामक व्यक्ति ने विगत आठ मई को अपने पुत्र मनीष कुमार का अपहरण बिठलपुर निवासी राजेश सिंह व रॉकी सिंह द्वारा फिरौती की नीयत से कर लिये जाने को लेकर आवेदन दिया था. पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए बिठलपुर निवासी राजेश सिंह व रॉकी सिंह को उनके घर बिठलपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जांच के दौरान ही गायब युवक मनीष का मोबाइल संख्या 7050100313 का लोकेशन तकनीकी शाखा के माध्यम से लिया तो उसका मोबाइल लोकेशन पुरानी बाजार जमुई आया. इसके बाद जब पुलिस ने उक्त युवक से संपर्क किया तो उसने अपने को रांची में बताया. लेकिन लेकिन लोकेशन पुरानी बाजार जमुई बता रहा था. जिस पर उक्त लड़का को विशेष पूछताछ किया जाने लगा तो वह अपना मोबाइल बंद कर दिया. पुलिस जांच के दौरान ही आठ मई को जब मनीष के घर गयी तो पता चला कि वह तीन-चार बार पूर्व में भी अचानक गायब हो गया था और दो-तीन दिन के बाद वापस घर लौट कर चला आता है. वहीं शुक्रवार को ही शाम में जब मनीष के पिता कृष्णा यादव से इसकी जानकारी प्राप्त की गयी तो उसने कुछ भी नहीं बताया. पुलिस ने बतायी कि शनिवार को मनीष के घर आने पर उसके पिता ने कहा कहा कि वह अपने साथी के साथ घूमने चला गया था. बिठलपुर निवासी राजेश और रॉकी निर्दोष हैं.
BREAKING NEWS
पुलिस ने किया फर्जी अपहरण का पर्दाफाश
प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को फर्जी अपहरण का पर्दाफास किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीब कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के एकलव्य कॉलेज के समीप रहने वाले कृष्णा यादव नामक व्यक्ति ने विगत आठ मई को अपने पुत्र मनीष कुमार का अपहरण बिठलपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement