22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के साथ नक्सलियों ने की मारपीट

केंदु पत्ता तोड़ने से किया मनाप्रतिनिधि, खैरा केंदु पत्ता व लकड़ी बेच कर जीवन बसर कर रहे लोगों के साथ भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने मारपीट किया है. प्रखंड क्षेत्र के रोपाबेल, दीपाकरहर, घुठिया, बादिलडीह सहित अन्य गांव के लोगों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को जंगल में […]

केंदु पत्ता तोड़ने से किया मनाप्रतिनिधि, खैरा केंदु पत्ता व लकड़ी बेच कर जीवन बसर कर रहे लोगों के साथ भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने मारपीट किया है. प्रखंड क्षेत्र के रोपाबेल, दीपाकरहर, घुठिया, बादिलडीह सहित अन्य गांव के लोगों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को जंगल में पत्ता तोड़ने व सूखा लकड़ी काटने गया था. जंगल में अंदर प्रवेश करते ही हथियार से लैस वरदी धारी नक्सलियों सदस्यों ने हम सबों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके उपरांत सभी औरतों को वापस लौट जाने का निर्देश देते हुए मर्दों को वहीं रुकने को कहा. काफी देर तक बैठा कर रखने पूछताछ करने के बाद दूसरे दिन से जंगल नहीं आने का हिदायत दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने हमलोगों पर पुलिस का मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मारपीट भी किया. बीते बुधवार को नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के झिलार गांव गये बारातियों के साथ भी मारपीट किया था. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि नक्सलियों की टोह में लगातार पुलिस सर्च अभियान चला रही है.पुलिस नक्सलियों के गलत मंसूबा को कभी सफल नहीं होने देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें