धनबाद:सोनी प्रसाद और पूनम साहनी दो सहेलियां हैं. इन्हें झारखंड में ऐसी पहली ट्रैवल एजेंसी चलाने का गौरव हासिल है. एजेंसी का नाम एसओटीसी ट्रैवल (टूर ऑपरेटर) है. इसका दफ्तर बैंक मोड़ में है. पहले कोयलांचल के लोगों को टूर पैकेज के लिए कोलकाता की एजेंसी से संपर्क करना पड़ता था. अब अपने शहर में यह सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को सहूलियत हो रही है. देश–विदेश के विभिन्न हिस्सों में जानेवाले लोग इस एजेंसी से संपर्क करते हैं.
पहले दोनों सखियां न्यू मार्केट बैंक मोड़ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग चला रही थी. ट्रैवल एजेंसी का आइडिया कैसे आया? सोनी और पूनम बताती हैं : हम 2009 में मलेशिया, सिंगापुर और थाइलैंड घूमने गये थे. हमने मुंबई से टूर पैकेज लिया था. वहीं से हमारे दिमाग में यह बात आयी कि क्यों न हम एसओटीसी की फ्रेंचाइजी लें. धनबाद से बहुत से लोग टूर पैकेजेज लेते हैं.
अगर यह सुविधा उन्हें अपने शहर में मिले इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. दिल में डेयरिंग वर्क करने की ख्वाहिश थी. इस सेक्टर में आने के बाद पूरी हुई. उनकी एजेंसी से चार साल में दो हजार टूर पैकेजेज बुक कराये जा चुके हैं. क्लाइंट की क्वायरी बोकारो, आसनसोल, गिरिडीह, हजारीबाग, रांची, जमशेदपुर और अन्य जगहों से आती है. अधिकतर क्लाइंट सरकारी अधिकारी हैं. सेवेन डेज पैकेज की डिमांड अधिक होती है. अगर किसी कारण वश बुकिंग कैंसिल करानी होती है तो जेनुइन चार्ज कटता है.
19 दिन के फॉरेन टूर का पैकेज लगभग दो लाख का है. पांच दिनों का नेशनल पैकेज 25 हजार है. इसमें लॉजिंग, फूडिंग, भ्रमण शामिल है. नेशनल टूर पैकेज की जगह क्लाइंट्स इंटरनेशनल टूर पैकेज लेना ज्यादा पसंद करते हैं. बैचलर के लिए थाइलैंड टूर पैकेज, बच्चों के लिए मकाऊ और हांगकांग का पैकेज का डिमांड अधिक होता है. फैमिली के लिए नेशनल, इंटरनेशनल दोनों पैकेज हैं. टूर पैकेज आठ से उन्नीस दिनों का होता है. टूर पैकेज की बुकिंग क्लाइंट घर बैठे भी कर सकते हैं. पूनम साहनी, हाउसिंग कॉलोनी में रहती है. पति निजी कंपनी में काम करते हैं. पूनम की शादी के चार साल हुए हैं. पति का पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं सोनी प्रसाद के पति सुनील प्रसाद स्वतंत्र व्यवसाय करते हैं.