23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया दर्जनों सड़क का शिलान्यास

फोटो:-6 (शिलान्यास करते विधायक व अन्य)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया़ इस दौरान प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंर्तगत करोड़ों रुपये की लागत से बनाये जा रहे बामदह से चौफला, जमुई पथ से दोमुहान, गोंदलीटांड़ से परासी, केवाल से माधुरी, करना से […]

फोटो:-6 (शिलान्यास करते विधायक व अन्य)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया़ इस दौरान प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंर्तगत करोड़ों रुपये की लागत से बनाये जा रहे बामदह से चौफला, जमुई पथ से दोमुहान, गोंदलीटांड़ से परासी, केवाल से माधुरी, करना से बसबुटिया, करना पथ, पहाड़पुर पथ, गौरसुती पथ एंव रायचोर पथ आदि सड़कों का शिलान्यास करने के बाद बिराजपुर में सभा को संबोधित किया. मौके पर अपने सम्बोधन में विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मैं आपका बेटा हूं. क्षेत्र का चौमुखी विकास करना मेरा कर्तब्य है. आपका आर्शीवाद एंव सहयोग मिलते रहा तो क्षेत्र की विकास में चार-चांद लगा दूंगा. उन्होंने कहा कि चकाई विधानसभा का हरेक गांवों को पक्की सड़क एंव बिजली से जोड़ा जायेगा यह तभी संभव होगा जब आपका सहयोग हमको मिलता रहेगा़ बिना आपके सहयोग से हम कुछ नही कर पायेंगे मौके पर जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला पार्षद बिजय कांत बेसरा, दिनेश सिंह, उप प्रमुख नवीन चंद्रा, गुल्टु तिवारी, दिलीप उपाध्याय, मंटु उपाध्याय, दिवाकर चौधरी, शेखर सिंह, विक्रांत कुमार सिंह, पवन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें