कसमार: समार थाना क्षेत्र के बरईकला पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव में एक अनोखा प्रेम प्रसंग उजागर हुआ है. जानकारी के अनुसार दो बेटियों के बाप ने बेटे की चाहत में एक युवती के साथ अवैध संबंध रखा. इधर, युवती जब गर्भवती हो गयी, तब मामला गांव-समाज के सामने आया.
कहानी में ट्वीस्ट फिर आया, जब ग्रामीणों के सामने इस व्यक्ति ने उक्त युवती के साथ शादी करने से इनकार कर दिया. हालांकि ग्रामीणों के दबाव पर उसने यह मान लिया कि बेटे की चाहत में उसने युवती के साथ संबंध रखा था. बाद में ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी.
बताया गया कि चैनपुर निवासी गेंदलाल महतो की शादी कुछ वर्ष पहले रानीटांड़ की आलवा देवी के साथ हुई थी. उसकी दो बेटियां हैं. इसी बीच गेंदलाल का प्रेम-प्रसंग डुमरकुदर निवासी अनिल महतो की पुत्री विनीता कुमारी के साथ शुरू हुआ. गेंदलाल ने विनीता से शादी का वादा कर सके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इधर, जब विनीता गर्भवती हो गयी, तब गेंदलाल उससे पिंड छुड़ाने की कोशिश करने लगा. इसके बाद मामला उजागर हुआ. बुधवार को समाज के दबाव में गेंदलाल ने विनीता के साथ शादी रचायी. शादी के बाद गेंदलाल ने बताया कि बेटे की चाहत में उसने दूसरी शादी की है, इसलिए इसमें उसके परिवार के लोगों की भी सहमति है.
दो बेटियों के पिता का पुत्र की चाहत में पुन: शादी करना कानूनी रूप से गलत है. अगर ऐसा होता है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. रंजीत गिरि, अधिवक्ता