22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी सेनानी संघ के सदस्यों ने दिया धरना

फोटो,नं.-3 (धरना देते जेपी सेनानी संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जेपी सेनानी संघ के सदस्यों ने जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष शिवनंदन सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि विकास संबंधी योजनाओं में व्यापक लूट-खसोट मची हुई है […]

फोटो,नं.-3 (धरना देते जेपी सेनानी संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जेपी सेनानी संघ के सदस्यों ने जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष शिवनंदन सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि विकास संबंधी योजनाओं में व्यापक लूट-खसोट मची हुई है और सभी जगह बिचौलिया हावी हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों,महादलितों और बच्चों के कल्याण हेतु सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के लाभान्वितों के चयन में मापदंड की अनदेखी की जा रही है. जिला सचिव कृष्णनंदन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा व्यवस्था में भी अनियमितता व्याप्त है और शिक्षक पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर अधिकारियों की परिक्रमा करने में लगे हैं. मध्याह्न भोजन में भी व्यापक पैमाने पर अनियमितता व्याप्त है. उन्होंने सरकार से इसमें सुधार लाने हेतु हरसंभव कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भी काफी अनियमितता व्याप्त है.पैक्स द्वारा किसानों के धान की खरीद का अब तक भुगतान नहीं हो पाया है. प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुए किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान करने और नेपाल में भूकंप पीडि़तों के लिए भी सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है. इस अवसर पर रामजी यादव,नागेश्वर साव,पीएन सिंह,नागेश्वर साव,कटीमन यादव,मौलेश्वरी सिंह,उमाकांत सिंह,शिवनाथ पाल,अर्जुन सिंह,विवेकानंद सिंह,साधन कुमार समेत जेपी सेनानी संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें