जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा निवासी मो एनुल खान ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर गांव के ही हबीब खान द्वारा अंचलाधिकारी जमुई व हलका कर्मचारी की मिलीभगत से जाली कागज तैयार कर बंटवारा आवेदन संख्या 4214/13-14 के आधार पर हलका कर्मचारी द्वारा सभी नियम-कानून को किनारा करते हुए गलत बंटवारा शिड्यूल बना दिया गया. डीएम को दिये आवेदन में एनुल खान में मूसो खान,मन्नान खान और मेरे नाम से नया जमाबंदी कायम कर दिया और तीनों के नाम पर रसीद भी काट दिया. जबकि नियमानुसार बंटवारा शिड्यूल पर सभी हिस्सेदार का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है. परंतु अंचलाधिकारी जमुई द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया और उन्होंने पूर्वजों के नाम से खतियानी जमीन को जमाबंदी से हटाकर दूसरे लोगों के नाम जमाबंदी कर दिया. एनुल खान ने जिलाधिकारी से हलका कर्मचारी द्वारा बंटवारा शिड्यूल को गंभीरता पूर्वक जांच करा कर उचित निर्णय देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने हलका कर्मचारी निरंजन सिंह का स्थानांतरण करने की भी मांग की है.
BREAKING NEWS
गलत जमाबंदी कराने को लेकर दिया आवेदन
जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा निवासी मो एनुल खान ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर गांव के ही हबीब खान द्वारा अंचलाधिकारी जमुई व हलका कर्मचारी की मिलीभगत से जाली कागज तैयार कर बंटवारा आवेदन संख्या 4214/13-14 के आधार पर हलका कर्मचारी द्वारा सभी नियम-कानून को किनारा करते हुए गलत बंटवारा शिड्यूल बना दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement