22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पन्ना आंगनबाड़ी केंद्र में घोर अनियमितता

सिमुलतला . कनौदी पंचायत के पन्ना गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 161 पर सेविका व सहायिका के अनियमित कार्यकलाप पर पोषक क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.उक्त केंद्र के पोषक क्षेत्र के ग्रामीण उमा देवी, हरिया देवी,सुगदेव पुझहर, आशा देवी, फुलमनी देवी आदि ने बताती है कि यह केंद्र सिर्फ सहायिका के भरोसे […]

सिमुलतला . कनौदी पंचायत के पन्ना गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 161 पर सेविका व सहायिका के अनियमित कार्यकलाप पर पोषक क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.उक्त केंद्र के पोषक क्षेत्र के ग्रामीण उमा देवी, हरिया देवी,सुगदेव पुझहर, आशा देवी, फुलमनी देवी आदि ने बताती है कि यह केंद्र सिर्फ सहायिका के भरोसे ही संचालित है. सेविका संजू देवी महिना में एकाध दिन ही केंद्र पर दिखती है. केंद्र पर बच्चों को मिलने वाली पोषाहार में मीनू का ध्यान नहीं रखा जाता है. टेक होम राशन राशि वितरण में भी घालमेल किया जाता है. सेविका और सहायिका को ग्रामीणों द्वारा बार-अगाह करने के बाद भी उनके कार्यकलाप में बदलाव नहीं आ रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवमणी कुमारी ने बतायी कि उक्त केंद्र स्थित पोषक क्षेत्र को लोगों ने सेविका के कार्यकलाप पर शिकायत मिली है.जिसका जांच पड़ताल किया जायेगा. दोषी पाये जाने पर निश्चित रुप से कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र में हो रही पेयजल की किल्लतसिमुलतला . तपती गरमी के कारण सिमुलतला क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में पेयजल संकट धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. भूमिगत जल स्तर नीचे खिसक जाने के कारण क्षेत्र के नदी, तालाब सुख चुके है. जबकि अधिकतर चापाकलों ने भी पानी देना बंद कर दिया है. जिसके कारण आये दिन लोगों को पानी के लिए दुर-दुर तक भटकना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए थाना क्षेत्र के चौक-चौराहा पर पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें