फोटो, नं.- 9 (संबोधित करते सांसद )प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित कर्रा गांव में रविवार को एक जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आप लोगों का दिये हुए आशीर्वाद और प्यार के बल पर ही मुझे यहां का सांसद होने का गौरव प्राप्त हुआ है. आपलोगों द्वारा दिये गये कर्ज को आप सबों की समस्याओं को दूर कर वापस लौआउंगा. मैं जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. अब तक जो लोग विकास से दूर थे मैं उन्हें विकास की कड़ी से जोड़ने में लगा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि जहां तक अभी बिजली नहीं पहुंच पायी है वहां बिजली पहुंचायी जायेगी. लोगों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर सांसद को आवेदन भी दिया गया. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद श्री पासवान ने कहा कि आपकी समस्याओं का हर हाल में समाधान होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने डोमामडहर, मगही आदि गांव का भी दौरा किया. इस अवसर पर सौरव पांडेय, लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी, लोजपा प्रदेश महासचिव अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत, लोजपा प्रवक्ता उपेंद्र आजाद, दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, प्रदेश युवा महासचिव राष्ट्रदीप सिंह, रविशंकर पासवान, चंदन सिंह, विनोद यादव, विमल शर्मा, शंभू मंडल समेत दर्जनों राजग कार्यकर्ता मौजूद थे.
जनता के समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : सांसद
फोटो, नं.- 9 (संबोधित करते सांसद )प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित कर्रा गांव में रविवार को एक जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आप लोगों का दिये हुए आशीर्वाद और प्यार के बल पर ही मुझे यहां का सांसद होने का गौरव प्राप्त हुआ है. आपलोगों द्वारा दिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement