23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आटो दुर्घटनाग्रस्त चार घायल

फोटो: 6, 6 ए, 6 बी, 6सी( इलाजरत व्यक्ति ) चकाई . थाना क्षेत्र के चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बटपार नावाडीह गांव के समीप रविवार को बरातियों से भरी एक ऑटो के पलट जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सभी घायल चकाई थाना के झगरूडीह गांव से […]

फोटो: 6, 6 ए, 6 बी, 6सी( इलाजरत व्यक्ति ) चकाई . थाना क्षेत्र के चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बटपार नावाडीह गांव के समीप रविवार को बरातियों से भरी एक ऑटो के पलट जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सभी घायल चकाई थाना के झगरूडीह गांव से बारात से लौट रहे थे. घायलों की शिनाख्त जमुआ थाना के चितरडीह निवासी बालेश्वर हाजरा, तिलक हाजरा, खीरो हाजरा, सुरेश हाजरा के रुप में की गयी है. ग़्रामीणों की सूचना घटनास्थल पर पहंचे अवर निरीक्षक सुमित कुमार ने सभी घायल को इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल बालेश्वर हाजरा एवं सुरेश हाजरा को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया़ घटना का कारण चालक का अत्यधिक शराब पीना बताया जाता है़ इधर पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है़भूमि विवाद में चार घायलचकाई . थाना अंतर्गत पेटारपहडी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पेटारपहडी निवासी भागीरथ यादव एवं पुरन यादव में जमीन विवाद चल रहा था. जिसको लेकर दोनो पक्षों में मारपीट हो गयी़ जिसमें एक पक्ष के पुरन यादव, मोहनी देवी, प्रदीप यादव एवं कविया देवी गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. घायल प्रदीप यादव ने चकाई थाना में आवेदन देकर अपने चाचा भागीरथ यादव, भीम यादव, मुन्ना यादव सहित आठ लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें