सिमडेगा : सीआरपीएफ में बहाली को लेकर इच्छुक युवकों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गयी है. इस मौके पर सीआरपीएफ के 60 बटालियन के प्रथम कमान अधिकारी एसएम हबीब असगर एवं द्वितीय कमान अधिकारी केएस दुगतल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कमान अधिकारी श्री असगर ने प्रशिक्षण की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए कहा कि सिमडेगा जिले से 284 जवानों की बहाली की जानी है. इसमें सामान्य जाति के 93, ओबीसी के 52, एससी के 117 एवं एसटी के 22 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 27 मई ओपेन रैली होगी जिसमें अन्य युवक भी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवकों के रहने, खाने एवं ड्रेस की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जायेगी. इस अवसर पर मेजर सर्जेट अनिल कुमार सिंह, कंपनी के बीबी भोकला भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.