भोजपुरी फिल्म ‘रिहाई’ दो अक्तूबर को बिहार में 150 प्रिंट्स के साथ रिलीज हो रही है. ब्राउन आइ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और यूनिक इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी इस फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे.
मोनालिसा का आयटम नंबर भी देखने को मिलेगा. फिल्म में आदित्य ओझा, काजल राघवानी, अकबर नकवी, संजय पांडे, संजय वर्मा, अयाज खान, प्रकाश जैस, सीपी भट्ट, श्रद्घा मिश्र, गोविंद खत्री, रत्नेश, किशोर नादलस्कर, रजनिका गांगुली और रोशन सिंह की अहम भूमिका है. पटकथा, लेखन और निर्देशन अजय क़े ओझा का है. कहानी और संवाद नन्हे पांडे ने लिखा है.
गीत फणींद्र राव के हैं, जिसे संगीत से संवारा है गुणवंत सेन ने. संपादक प्रणव पटेल, जबकि नृत्य निर्देशक ज़ेड़ी और ओमी हैं. छायांकन फिरोज खान ने किया है. मारधाड़ की जिम्मेदारी जीतू सिंह की है.