अब आपको पसंदीदा नौकरी हासिल करने के लिए ऑफिसों के चक्कर काटने के जरूरत नहीं. आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन पर लिंक्डइन एप्प का इस्तेमाल करना होगा..
नौकरी की खोज में कार्यालयों के चक्कर काटना, साक्षात्कार-दर-साक्षात्कार देना और जगह-जगह अपना रेज्यूमे भेजते रहना आम बात है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पेशेवर लोगों की दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट ‘लिंक्डइन’ ने कहा है कि मोबाइल का उपयोग करके ही लिंक्डइन के यूजर्स नौकरी की तलाश कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी रेज्यूमे की भी जरूरत नहीं होगी.
दरअसल लिंक्डइन ने पिछले महीने अपने मोबाइल एप्प में एक नया फीचर ‘जॉब सर्च’ शुरू किया. हालांकि लिंक्डइन के इस फीचर को अपार लोकप्रियता मिली, लेकिन तब भी उसमें कुछ कमी रह गयी थी. कमी यह थी कि नौकरी ढूंढ़नेवाले लोगों के लिए फोन पर अपने रेज्यूमे में सुधार करना बेहद मुश्किल था.
इस मुश्किल को हल करते हुए लिंक्डइन ने घोषणा की है कि लिंक्डइन के यूजर्स अपने मोबाइल फोन का प्रयोग कर सीधे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. नये फीचर की मदद से लिंक्डइन के उपयोगकर्ताओं को अब नौकरी के आवेदन के लिए रेज्यूमे की जरूरत नहीं होगी, बल्किलिंक्डइन के प्रोफाइल के जरिये ही वे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
वेबसाइट ‘लाइवसाइंस डॉट कॉम’ ने लिंक्डइन के सहयोगी उत्पाद प्रबंधक वैभव गोयल के हवाले से कहा, ‘हमें अपने उपयोगकर्ताओं से शिकायतें मिलीं कि वे अपने मोबाइल से नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन मोबाइल में रेज्यूमे सुधारना बेहद कठिन कार्य है. इसे ध्यान में रखते हुए हमने ऐसी सुविधा प्रदान की है, जिससे लिंक्डइन के जरिये उपयोगकर्ता बिना रेज्यूमे के ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है. अब वे सबसे अच्छी नौकरी पाने के लिए अपने लिंक्डइन प्रोफाइल का उपयोग करके ही आवेदन कर सकते हैं.’
लिंक्डइन की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मोबाइल उपयोगकर्ता को ‘लिंक्डइन मोबाइल’ डाउनलोड करना होगा या इसे आइओएस या एंड्रॉयड के ताजा संस्करण से अपडेट करना होगा.
लिंक्डइन में टीनएजर्स के लिए नया फीचर
प्रोफेशनल नेटवर्किग साइट लिंक्डइन ने अब 13 साल से अधिक उम्र के यूजर्स को भी लिंक्डइन ज्वॉइन करने की अनुमति दे दी है. अभी तक इस साइट पर केवल 18 साल से अधिक उम्र के यूजर्स ही लॉग इन कर पाते थे, लेकिन अब टीनएजर्स को भी मौका मिलेगा.
दरअसल लिंक्डइन ने अपना नया फीचर यूनिवर्सिटी पेजेस के नाम से शुरू किया है. इस नये पेज के जरिये छात्र अपनी पढ़ाई और कैरियर संबंधी समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों से बात कर पा सकेंगे. ये विशेषज्ञ बिजनेसमैन और प्रोफेसर होंगे. इसके साथ ही विद्यार्थी कॉलेजों के पुराने विद्यार्थियों से संपर्क में रह सकेंगे. यानी कि टीनएजर्स प्रोफेशनल लाइफ शुरू होने से पहले ही अब नेटवर्किग कर सकते हैं.