18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद बोर्ड के सदस्यों की बैठक

वाडार्ें में चापाकल, सड़क, नाला निर्माण व लाइट लगाने के लिए दो करोड़ की मिली स्वीकृति फोटो, नं.- 2 (बैठक में भाग लेती नगर परिषद अध्यक्ष जया कुमारी व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद बोर्ड के सदस्यों की बैठक नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में अध्यक्षा जया कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम […]

वाडार्ें में चापाकल, सड़क, नाला निर्माण व लाइट लगाने के लिए दो करोड़ की मिली स्वीकृति फोटो, नं.- 2 (बैठक में भाग लेती नगर परिषद अध्यक्ष जया कुमारी व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद बोर्ड के सदस्यों की बैठक नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में अध्यक्षा जया कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया. तत्पश्चात नेपाल में आये प्रलंयकारी भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता मुहैया कराने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान नगर परिषद के सभी वाडार्ें में चापाकल, सड़क, नाला निर्माण तथा लाइट लगाने के लिए दो करोड़ की योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावे नगर परिषद के अंतर्गत पड़ने वाले चार स्टैंडों पर यात्री शेड व आवश्यकतानुसार चापाकल लगाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में वार्ड नंबर अठारह में सीताराम यादव के घर से इंदू देवी के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण आंतरिक संसाधन से कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद साह, कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमेधावी, नगर पार्षद सोनमा देवी, सुमित्रा देवी, भारती रानी देवी, राजीव सिंह, रंजीत कुमार, अरबिंद कुमार सिंह, अलका सिंह, नारायण मंडल, गीता देवी, अनवरी खातून, सुशीला देवी, जयमंती देवी, प्रदीप कुमार राम, ममता कुमारी समेत सभी नगर पार्षद सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें