फोटो,नं.- 9 (प्रार्थना सभा में भाग लेते लोग )झाझा . बीते शनिवार को नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति हेतु स्थानीय सारडॉनिक्स विद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस दौरान विद्यालय के निदेशक इएम अख्तर एवं प्राचार्य विष्णु शर्मा ने उपस्थित बच्चों को भूकंप से बचने की विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को अफवाहों पर ध्यान ने देकर त्वरित बचाव का सलाह दिया. निदेशक ने बच्चों एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं को देश के प्रति उत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे अपने-अपने जेब खर्च एवं शिक्षक आर्थिक अंशदान देकर नेपाल के लोगों को दु:ख की इस घड़ी में मदद करें एवं संसाधनविहीन लोगों को पुर्नवास के लिए मदद करें. इस अवसर पर एस मायरा, चैताली साव, देवाशीष सरकार आदि शिक्षकों द्वारा बच्चों के बौद्धिकवर्धन के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया. मौके पर कई शिक्षक -शिक्षिका मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र के खलासी मुहल्ला स्थित एजुकेशन प्वाइंट के छात्र-छात्रों एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा भी दो मिनट का मौन रख कर नेपाल त्रासदी में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया गया. मौके पर शाहनबाज आलम समेत कई शिक्षक -शिक्षका मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्रार्थना सभा का आयोजन
फोटो,नं.- 9 (प्रार्थना सभा में भाग लेते लोग )झाझा . बीते शनिवार को नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति हेतु स्थानीय सारडॉनिक्स विद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement