19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IS चीफ अबू बकर अल बगदादी क्लिनिकली डेड, उसका उत्तराधिकारी बनेगा फिजिक्स का टीचर अबू अल आफरी

इंटरनेट डेस्क दुनिया भर में खौफ और आतंक का पर्याय बन चुका अबू बकर अल बगदादी अब भी जिंदा है. उसकी रीढ में गंभीर चोट लगी है, जिस कारण वह हिल नहीं पा रहा है. डॉक्टरों ने उसे क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया है. ऐसे में उसका एक उत्तराधिकारी अब्दुल रहमान सिजलर उर्फ अबू अल […]

इंटरनेट डेस्क

दुनिया भर में खौफ और आतंक का पर्याय बन चुका अबू बकर अल बगदादी अब भी जिंदा है. उसकी रीढ में गंभीर चोट लगी है, जिस कारण वह हिल नहीं पा रहा है. डॉक्टरों ने उसे क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया है. ऐसे में उसका एक उत्तराधिकारी अब्दुल रहमान सिजलर उर्फ अबू अल आफरी उसकी जगह लेने का तैयार है. दिलचस्प यह कि यह आतंकी फिजिक्स का शिक्षक है और किताबें भी लिख चुका है.
मार्च के हमले में हुआ यह हश्र
उधर, अबू बकर अल बगदादी की सांस तो चल रही है, लेकिन उसका शरीर काम करने की स्थिति में नहीं है. उसका यह हश्र इराक सरकार द्वारा अपने देश में मार्च में आतंकियों के सफाये के लिए किये गये हमले में हुआ है. पिछले दिनों रेडियो ईरान ने खबर दी कि की आतंक का दूसरा नाम बगदादी मर चुका है, पर ऐसा नहीं है.
बगदादी पर क्या कहता है दुनिया का मीडिया
इजारइली मीडिया में उसके जीवित होने संबंधी खबरें प्रकाशित हुई हैं. वहां के समाचार पत्र द जेरूशलम पोस्ट ने खबर दी है कि आतंकी संगठन आइएसआइएस का यह नेता अभी जीवित है. द जेरूशलम पोस्ट ने यह खबर इजराइल के एक डॉक्टर के हवाले से दी है. इस समाचार माध्यम से ईरान के एफएआरएस न्यूज को कोट करते हुए लिखा है कि इराक सरकार द्वारा आइएसआइएस के खिलाफ देश के पश्चिमी हिस्से में चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान इस साल 18 मार्च को बगदादी बुरी तरह से घायल हो गया था. वहां से उसे इजराइल के गोलन हाइट इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया. गोलन हाइट इजराइल अधिकृत सिरिया का इलाका है.
गोलन हाइट के एक फिजिशियन के हवाले से समाचार माध्यम ने उसके क्लिनिकली डेड होने की खबर प्रकाशित की है. उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने भी मार्च में इराक के राजनीतिक सलाहकार हिशम अल हाशमी व एक पश्चिमी राजनयिक के हवाले से खबर दी थी कि बगदादी उक्त हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के भी एक अधिकारी ने बगदादी ने हमले में बगदादी को निशाना बनाये जाने की खबरों को खारिज किया था.
बगदादी के काम पर नहीं कर पाने पर आफरी संभालेंगे जिम्मेवारी
उधर, बगदादी के काम करने की स्थिति में वापस नहीं आ पाने या उसकी मौत होने पर उत्तराधिकारी भी उसने व उसके संगठन आइएसआइएस ने चुन लिया है. उस शख्स का नाम है अब्दुल रहमान सिजलर उर्फ अबू अल आफरी. वह भौतिकी विज्ञान का शिक्षक है. उसकी पहचान एक अकादमिक शख्स के रूप में है और विज्ञान व धर्म पर उसके कुछ किताबें भी प्रकाशित हुईं है. यह जानकारी भी येरूशलम पोस्ट ने इराक के राजनीतिक सलाहकार अल हाशमी के हवाले से दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें