खेल प्रेमियों में निराशाफोटो,नं.- 11 (जलमग्न चांदमारी मैदान )प्रतिनिधि, झाझा केंद्र एवं सूबे की सरकार शिक्षा,खेल आदि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कल्याणकारी योजना चला रही है. बावजूद इसके नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में इन योजनाओं का काफी अभाव दिखाई पड़ता है. उदयीमान एवं उभरते खिलाड़ी समुचित संसाधन के अभाव में कुंठाग्रसित हो दिग्भ्रमित हो रहे हैं. झाझा प्रक्षेत्र में एक भी पार्क या खेल का मैदान नहीं है जहां बच्चे एवं अन्य खिलाड़ी अभ्यास कर अपनी हुनर में चार चांद लगा सकते हैं. झाझा में रेलवे बोर्ड द्वारा खेल के मैदान के रुप में चांदमारी मैदान दिया गया है. लेकिन सरकारी उदासीनता व लापरवाही के चलते उक्त मैदान की स्थिति काफी दयनीय बन चुकी है. सोमवार को बेमौसम बारिश ने खेल प्रेमियों को खासा निराश किया. लगभग घंटे भर की बारिश ने चांदमारी मैदान को तालाब में तब्दील कर दिया. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी नहीं निकल पाया. खेल प्रेमी जावेद अंसारी, विश्वजीत सिंह, संतोष कुमार, सुधीर कुमार, राहुल कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि राज्य सरकार ने खिलाडि़यों के लिए कई योजना बनायी है. लेकिन समुचित देखभाल एवं मॉनिटरिंग के अभाव में खेल का मैदान नहीं रहने के कारण हमलोग खेल नहीं पाते हैं और समुचित अभ्यास का भी मौका नहीं मिल पाता है. मैदान समतल नहीं है तथा इसमें पानी जम जाता है. जबकि झाझा से कई खिलाड़ी अपने-अपने खेल में राज्य स्तरीय प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. फिलवक्त खेलने के लिए समुचित संसाधन नहीं रहने के कारण खिलाडि़यों में हताशा का भाव दिख रहा है.
BREAKING NEWS
चांदमारी मैदान बना तालाब
खेल प्रेमियों में निराशाफोटो,नं.- 11 (जलमग्न चांदमारी मैदान )प्रतिनिधि, झाझा केंद्र एवं सूबे की सरकार शिक्षा,खेल आदि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कल्याणकारी योजना चला रही है. बावजूद इसके नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में इन योजनाओं का काफी अभाव दिखाई पड़ता है. उदयीमान एवं उभरते खिलाड़ी समुचित संसाधन के अभाव में कुंठाग्रसित हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement