22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने किया लार्ड मिन्टो टॉवर का निरीक्षण

फोटो: 12(निरीक्षण करते आयुक्त)प्रतिनिधि, गिद्घौर भूकंप के झटके से ऐतिहासिक लार्ड मिंटो टॉवर में आये दरार का निरीक्षण सोमवार की संध्या आयुक्त सुनील कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर आयुक्त सुनील कुमार सिंंह ने लार्ड मिन्टो टॉवर के भूकंप से दरार पड़े पश्चिमी भाग के पाये का गहन रूप से निरीक्षण किया. […]

फोटो: 12(निरीक्षण करते आयुक्त)प्रतिनिधि, गिद्घौर भूकंप के झटके से ऐतिहासिक लार्ड मिंटो टॉवर में आये दरार का निरीक्षण सोमवार की संध्या आयुक्त सुनील कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर आयुक्त सुनील कुमार सिंंह ने लार्ड मिन्टो टॉवर के भूकंप से दरार पड़े पश्चिमी भाग के पाये का गहन रूप से निरीक्षण किया. ग्रामीणों से गंभीरता से पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लार्ड मिन्टो टॉवर की हालत पर चिंता जताते हुये कहा कि इस ऐतिहासिक टॉवर की देखरेख की जिम्मेदारी जितनी बिहार सरकार की है. उतनी ही जिला प्रशासन सहित स्थानीय लोगों की भी बनती है. निरीक्षण में उनके साथ चले रहे एडीएम अनंत नारायण चौधरी व उपविकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार को ऐतिहासिक टॉवर परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने का सख्त निर्देश दिया. आयुक्त श्री सिंह निरीक्षण के दौरान ऐतिहासिक लार्ड मिन्टो टॉवर में सटे एक प्राईवेट कंप्यूटर संस्थान ओसीएसएम के दर्जनों पोस्टर को ऐतिहासिक मिन्टो टॉवर सटे देख भड़क उठे व जल्द से जल्द उक्त संस्थान के संचालक पर कार्रवाई की बात कही. बतातें चलें कि आयुक्त के गिद्घौर स्थित ऐतिहासिक लार्ड मिन्टो टॉवर के निरीक्षण की खबर सुनते ही जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में उक्त टॉवर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस मौके पर आयुक्त श्री सिंंह के साथ उपविकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार, एडीएम अनंत नारायण चौधरी, डीएसपी झाझा सियाराम गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार एवं गिद्घौर थाना पुलिस दलबल के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें