22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

झाझा . झाझा-किऊल रेल खंड के दादपुर स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 12024 डाउन पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव करने से लुक आउट ग्लास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि किसी रेल यात्री या चालक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इस बाबत जन शताब्दी एक्सप्रेस के चालक दल के […]

झाझा . झाझा-किऊल रेल खंड के दादपुर स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 12024 डाउन पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव करने से लुक आउट ग्लास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि किसी रेल यात्री या चालक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इस बाबत जन शताब्दी एक्सप्रेस के चालक दल के सदस्यों ने झाझा स्टेशन प्रबंधक को सूचना दिया. चालक दल के सदस्यों की सूचना पर ऑन ड्यूटी सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार ने झाझा रेल थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. बतौर सहायक स्टेशन प्रबंधक घटना दादपुर स्टेशन के पास पोल संख्या 373/11 की है. सहायक स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि डाउन लोको संख्या 22565 डब्ल्यूएपी 4 को कैब का लुक आउट ग्लास बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसकी सूचना उक्त ट्रेन के गार्ड कृष्णा सिंह ने अपने वॉकी-टॉकी से पटना स्थित मुख्यालय एवं मुख्य कर्षण लोको नियंत्रक कक्ष दानापुर को भी दिया है. चालक सुरेंद्र कुमार ने पत्थरबाजी की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलोगों ने किसी को नहीं पहचाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें