प्रतिनिधि, सोनोरविवार की दोपहर 12:42 बजे आये भूकंप के झटके से दहशत में आये लोगों के बीच शाम होते-होते विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलने लगी. चांद के उल्टा हो जाने की अफवाह तेजी से फैली. लोग बाहर निकल चांद को देखते और आपस में इस बात की सहमति भी जाता लेते कि सचमुच चांद उल्टा हैं अवश्य प्रलयकारी भूकंप आयेगी. इस अफवाह ने लोगों को इतना डरा दिया कि देर रात्रि तक लोग बाहर ही अपना समय गुजारा. लोगों के फोन पर मैसेज या कॉल के द्वारा यह सूचना भी शेयर हो रही थी कि रात्रि में इतने बजे पुन: भूकंप आयेगी. इतना ही नहीं कुछ लोगों के मोबाइल पर रिश्तेदारों द्वारा यह भी कहा जा रहा था कि रात्रि 10 बजे से 3 बजे सुबह तक मोबाइल अपने से दूर रखे. मोबाइल फटने की संभावना जतायी जा रही थी. इन अफवाहें से लोग डरे व सहमे रहे . सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ा था. सोमवार को जब टीवी समाचारों में लोगों ने उल्टा चांद का अफवाह के रूप में पढ़ा तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आयी. बताते चलें कि इस तरह शनिवार को भी आये भूकंप के झटकों के बाद संध्या व रात्रि में समय सहित बताते हुए व्हाटस ऐप पर मैसेज आने शुरू हुए थे कि इन समय के बीच नेपाल के अलावे भारत के बिहार, उडि़सा, प बंगाल व छत्तीसगढ़ में तेज तीव्रता के भूकंप आ सकते है. मैसेज का स्त्रोत मौसम विभाग छत्तीसगढ़ बताया गया था. जिन लोगों को ऐसे मैसेज मिले थे. वे लोग परिवार सहित शनिवार की रात्रि बाहर खुले में बिताया. इन अफवाहों को लेकर टीवी न्यूज चैनल व अखबारों के माध्यम से बताया गया कि इस तरह की खबर सिर्फ अफवाह है.
BREAKING NEWS
अफवाहों से रात भर सहमे रहे लोग
प्रतिनिधि, सोनोरविवार की दोपहर 12:42 बजे आये भूकंप के झटके से दहशत में आये लोगों के बीच शाम होते-होते विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलने लगी. चांद के उल्टा हो जाने की अफवाह तेजी से फैली. लोग बाहर निकल चांद को देखते और आपस में इस बात की सहमति भी जाता लेते कि सचमुच चांद उल्टा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement