28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति के लिए समर्पण जरूरी

फोटो,नं.- 11 (प्रवचनकर्ता पुरुषोत्तम पांडेय )प्रतिनिधि, सोनो भगवान के चरणों में ही संसार का सभी सुख है. इसलिए मन से ईश्वर की अराधना जरूरी है. उनकी भक्ति में अपने को समर्पित कर देना चाहिए. समर्पण के बिना भक्ति संभव नहीं है. उक्त बातें प्रवचनकर्ता पुरुषोत्तम पांडेय शनिवार की रात्रि प्रखंड के गंडा में आयोजित महायज्ञ […]

फोटो,नं.- 11 (प्रवचनकर्ता पुरुषोत्तम पांडेय )प्रतिनिधि, सोनो भगवान के चरणों में ही संसार का सभी सुख है. इसलिए मन से ईश्वर की अराधना जरूरी है. उनकी भक्ति में अपने को समर्पित कर देना चाहिए. समर्पण के बिना भक्ति संभव नहीं है. उक्त बातें प्रवचनकर्ता पुरुषोत्तम पांडेय शनिवार की रात्रि प्रखंड के गंडा में आयोजित महायज्ञ के दौरान भक्तों को आध्यात्मिक प्रवचन देने के क्रम में कही. संध्या सात बजे से रात्रि नौ बजे तक उनके प्रवचन को सुन कर भक्ति रस में लोग ओत-प्रोत होते रहे. वहीं रात्रि 9:30 बजे से प्रसिद्ध गायिका डोली भारती ने अपने भक्ति संगीत से या स्थल क्षेत्र में बेहतरीन समां बांधा. उपस्थित हजारों लोग डोली के भक्ति गीत में रात भर झूमते रहे. बताते चलें कि विगत छ: दिनों से गंडा के ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर महारुद्र यज्ञ का बृहद आयोजन चला रहा है. दिन में विद्वान पंडितों द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा करवाया जा रहा है. वहीं संध्या में प्रवचन,भक्ति संगीत व भजन के अलावे बृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला की जा रही है. बाबा भूतनाथ की देखरेख में यज्ञ समिति के सदस्य दिन-रात कार्य में लगे हुए हैं. तीस अप्रैल को यज्ञ का समापन होगा. जबकि एक मई को हवन के साथ पूर्णाहूति होगी. यज्ञ को लेकर चरकापत्थर का पूरा इलाका भक्ति मय हो गया है. बड़ी संख्या में ग्रामीण यज्ञ में भाग लेने के लिए गंडा पहुंच रहे हैं. जबकि कई राजनीतिक हस्तियां भी माथा टेकने यज्ञशाला में आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें