फोटो: 2 (रोते-बिलखते परिजन) चकाई . चकाई-कियाजोरी मुख्य मार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र के बालागोजी मोड़ पर शनिवार साढ़े दस बजे के करीब एक अनियंत्रित टेंपो द्वारा बच्ची को कुचल देने से उसकी मौके पर ही मौत होने का सामाचार मिला है. बताया जाता हैं कि शनिवार चकाई से महारायडीह गांव जा रही टेंपो जेएच 15 जी 9881 के ड्राईवर ने बालागोजी मोड़ पर टेंपो पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और उसी क्रम में मिशन स्कूल से पढ़ कर वापस अपने घर लौट रही उरबा निवासी तथा 10 वर्षीय छात्रा पल्लवी कुमारी को टक्कर मार दी तथा लगभग 15 मीटर तक उसे घसीटते हुऐ अपने साथ ले गयी. जिस कारण किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी. वही ग्रामीणों ने खदेड़कर टेंपो को पकड़ लिया. मगर ड्राईवर सह मालिक अनिल राय भाग निकला. वही मृतका के पिता तारणी चौधरी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मौके पर चकाई बीडीओ ने जाकर परिजनों को सांत्वना दी तथा हर संभव मदद देने की बात कहीं. चकाई अवर निरीक्षक डीके शर्मा एवं योगेंद्र सिंह लाश जब्त कर मामले की जांच कर रही है. वही मौके पर पेटरपहरी पंचायत के मुखिया राजीव रंजन पांडेय, गोविंद चौधरी, प्रसादी पासवान, मिथलेश राय, शंकर पासवान आदि ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दी.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत
फोटो: 2 (रोते-बिलखते परिजन) चकाई . चकाई-कियाजोरी मुख्य मार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र के बालागोजी मोड़ पर शनिवार साढ़े दस बजे के करीब एक अनियंत्रित टेंपो द्वारा बच्ची को कुचल देने से उसकी मौके पर ही मौत होने का सामाचार मिला है. बताया जाता हैं कि शनिवार चकाई से महारायडीह गांव जा रही टेंपो जेएच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement