22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार नौवें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी

प्रतिनिधि, जमुई शहर के प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई और प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में मैट्रिक परीक्षा की होने वाली मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार विगत नौ दिनों से माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा जारी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतनमान के […]

प्रतिनिधि, जमुई शहर के प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई और प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में मैट्रिक परीक्षा की होने वाली मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार विगत नौ दिनों से माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा जारी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतनमान के समर्थन में अपने आंदोलन के तहत मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रखा. हालांकि सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के हड़ताल के पश्चात बीच में सेवानिवृत्त शिक्षकों से मूल्यांकन कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन नियोजित और माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल की वजह से कोई भी शिक्षक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए तैयार नहीं हुए. जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षकों के हड़ताल को तोड़वाने का काफी प्रयास किया था. लेकिन शिक्षक अपने हड़ताल से टस से मस नहीं हुए. शिक्षकों के हड़ताल की वजह से मूल्यांकन केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है और अभिभावकों को अभी से ही अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है. कई अभिभावकों ने बताया कि अगर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन देर से होगा तो परीक्षा का परिणाम भी देर से ही निकलेगा. जिससे हम सबों को तकनीकी संस्थानों या अन्य दूसरे प्रदेशों के कॉलेजों में अपने बच्चों का नामांकन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना होगा. वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की मानें तो अगर सरकार ने तीस अप्रैल तक सभी नियोजित,प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतनमान पर कोई निर्णय नहीं लिया तो हमलोग पठन-पाठन ठप कर एक मई से पूरी तरह से हड़ताल पर चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें