23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकुल के दस्ते में शामिल हैं 24 बच्चे

महिला नक्सली ने अपने बयान में पुलिस को बताया था लातेहार में मुठभेड़ में घायल हुई थी 15 वर्षीय लालमुणी सुरजीत सिंह रांची : किशोरी नक्सली लालमुणी ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा था कि वह जिस दस्ते में थी, उस दस्ते में उसके अलावा 24 बच्चे शामिल हैं. इनमें 14 लड़के व […]

महिला नक्सली ने अपने बयान में पुलिस को बताया था
लातेहार में मुठभेड़ में घायल हुई थी 15 वर्षीय लालमुणी
सुरजीत सिंह
रांची : किशोरी नक्सली लालमुणी ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा था कि वह जिस दस्ते में थी, उस दस्ते में उसके अलावा 24 बच्चे शामिल हैं. इनमें 14 लड़के व 10 लड़कियां शामिल हैं. लालमुणी की उम्र करीब 15 साल है. उसके मुताबिक दस्ते के सभी बच्चों की उम्र 13-15 साल के बीच है. उसे व अन्य बच्चों को नक्सली वर्ष 2014 में गांव से ले गये थे. इसके बाद से सभी दस्ते के साथ काम कर रही है.
लालमुणी भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर नकुल यादव के दस्ते में थी. 27 मार्च को लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के खैरा जंगल में हुई पुलिस के साथ मुठभेड़ में लालमुणी घायल हो गयी थी. इस मुठभेड़ में दो नक्सली भी मारे गये थे. लालमुणी को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया था.
जहां पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियों ने लालमुणी से पूछताछ की थी. उसने बताया था कि मुठभेड़ के दौरान बच्चों को समझ में नहीं आया था कि वह क्या करे. उसके मुताबिक पिछले साल नक्सलियों द्वारा उसे घर से ले जाने के कुछ ही दिनों बाद हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गयी थी.
पिछले साल भी ले गये थे 40 बच्चे
वर्ष 2014 के जून-जुलाई माह में भी नक्सली गुमला व लोहरदगा जिला से 40 बच्चे ले गये थे. बच्च नहीं देने पर नक्सलियों ने पीट कर तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी थी, 50 से अधिक गांवों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इतना ही नहीं बच्च नहीं देने के कारण कई लोगों की पिटाई की थी, जिसमें तीन की मौत हो गयी थी. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने दोनों जिलों में अभियान चलाया था.
अभियान के दौरान तत्कालीन डीआइजी ने संवाददाता सम्मेलन में खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि 40 बच्चों के नाम पुलिस के पास है. पुलिस ने यह भी स्वीकार किया कि संगठन के लिए बच्चे नहीं देने पर नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिसमें तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें