होंगे आयोजन * 27 को 60 साल की हो जायेंगी माता * गरीबों के लिए दिये जायेंगे 50 करोड़ * 60 लाख पौधे लगाने की योजना, छह लाख केरल में लगाये जायेंगे तिरुवनंतपुरम :आगामी 27 सितंबर को माता अमृतानंदमयी के 60वें जन्मदिन पर कई सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरुआत की जायेगी. साथ ही वर्तमान सेवाओं […]
होंगे आयोजन
* 27 को 60 साल की हो जायेंगी माता
* गरीबों के लिए दिये जायेंगे 50 करोड़
* 60 लाख पौधे लगाने की योजना, छह लाख केरल में लगाये जायेंगे
तिरुवनंतपुरम :आगामी 27 सितंबर को माता अमृतानंदमयी के 60वें जन्मदिन पर कई सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरुआत की जायेगी. साथ ही वर्तमान सेवाओं का विस्तार भी किया जायेगा. कोल्लम जिले में वल्लिक्कावु स्थित माता के आश्रम से लगे अमृता विश्व विद्यापीठम के विश्वविद्यालय परिसर में ‘अमृतवर्षाम 60’ का आयोजन होगा.
इस मौके पर मठ की ओर से नये शैक्षिक कार्यक्रमों, सांस्कृतिक सम्मानों की घोषणा की जायेगी. आध्यात्मिक किताबों का विमोचन किया जायेगा और भारत की ग्रामीण आबादी के उत्थान के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भी होगा. देश भर में गरीबों के इलाज के लिए 50 करोड़ रुपये मुहैया कराये जायेंगे. अन्य संगठनों के साथ-साथ ‘गो ग्रीन मिशन’ की भी शुरुआत होगी, जिसके अंतर्गत हर साल 60 लाख पौधे लगाये जायेंगे.