27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन

हमारे समाज का आइना है पुस्तकजमुई . विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर गुरुवार को केकेएम कॉलेज परिसर में पुस्तकों के महत्व व चुनाव विषय पर प्रो (डा) देवेंद्र कुमार गोयल की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित क रते हुए प्रो(डा) गौरीशंकर पासवान ने कहा […]

हमारे समाज का आइना है पुस्तकजमुई . विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर गुरुवार को केकेएम कॉलेज परिसर में पुस्तकों के महत्व व चुनाव विषय पर प्रो (डा) देवेंद्र कुमार गोयल की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित क रते हुए प्रो(डा) गौरीशंकर पासवान ने कहा कि पुस्तकें हमारी सभ्यता की धरोहर होती है और सभी युगों के विषम परिस्थितियों को जांचने का बैरोमीटर भी है. पुस्तकों के सहारे मानव मन के कुत्सित कीटाणुओं को पहचाना जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुस्तक के सहारे मानव के विचारों में बदलाव लाया जा सकता है. शिक्षक दिनेश मंडल ने कहा कि पुस्तक हमें ज्ञान देने के साथ-साथ हमारे बौद्धिक विकास में भी सहायक होती हैं. प्रो. निरंजन दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में अनेक विद्वान,कवि और लेखक हुए जिन्होंने एक से बढ़कर एक पुस्तकों की रचना की जो आज भी अपने आप में एक जीवंत कृति है. अधिवक्ता रामचंद्र रविदास और प्रभात कुमार भगत ने कहा कि पुस्तक हमारे सुख और दु:ख का साथी होता है. जीवन में पुस्तक हमारे लिए हर दृष्टिकोण से लाभप्रद है. प्रो. डीके गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तक हमारे समाज का आइना है. यह हमें ज्ञान देने के साथ-साथ प्रत्येक चीज को समझने के लिए विवेक भी पैदा करता है. इस अवसर पर अनिल कुमार आर्य,बलदेव भगत,उत्तम कुमार भारतीय,आशीष कु मार,मंटू कुमार,सोनू कुमार,नीतीश कुमार,विकास कुमार,दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें