Advertisement
इब्राहिम शेख ने इलाके के कई युवाओं को किया है आतंकी संगठन में शामिल
प्रोटेक्शन वारंट लेकर एनआइए कोलकाता की टीम पहुंची पाकुड़ पाकुड़ : प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के धराये आतंकी इब्राहिम शेख उर्फ लाल मोहम्मद उर्फ लालटू से मंगलवार को रिमांड के दूसरे दिन एनआइए के अधिकारियों एवं एसपी ने घंटों मुफस्सिल थाने में पूछताछ की. एनआइए के डिप्टी एसपी सहित पांच सदस्यीय अधिकारियों द्वारा इब्राहिम […]
प्रोटेक्शन वारंट लेकर एनआइए कोलकाता की टीम पहुंची पाकुड़
पाकुड़ : प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के धराये आतंकी इब्राहिम शेख उर्फ लाल मोहम्मद उर्फ लालटू से मंगलवार को रिमांड के दूसरे दिन एनआइए के अधिकारियों एवं एसपी ने घंटों मुफस्सिल थाने में पूछताछ की. एनआइए के डिप्टी एसपी सहित पांच सदस्यीय अधिकारियों द्वारा इब्राहिम से वर्धमान बम ब्लास्ट के अलावे जेएमबी के अन्य सदस्यों को लेकर भी पूछताछ की गयी है.
अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर की गयी छापेमारी
धराये आतंकी इब्राहिम से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताये गये लोगों की धर पकड़ को लेकर पश्चिम बंगाल के आधा दर्जन संभावित ठिकानों पर पुलिस एवं एनआइए की टीम द्वारा छापेमारी की गयी.
सोमवार की रात्रि को जिले की पुलिस के अलावे एनआइए एवं पश्चिम बंगाल सीआइडी के अधिकारियों द्वारा भी अलग अलग टोलियों में बंटकर जेएमबी के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किये जाने की सूचना मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नवोग्राम थाना क्षेत्र एवं मुरारोई थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है. हालांकि छापेमारी के दौरान इब्राहिम का सहयोगी या जेएमबी का कोई सदस्य नहीं धराया है.
फरार आतंकी नसीरूल्ला से सीधा संपर्क बनाये था इब्राहिम
पश्चिम बंगाल के वर्धमान बम विस्फोट में शामिल जमात-उल-मुजाहिदीन का मोस्टवांटेट आतंकी नसीरूल्ला से इब्राहिम सीधा संपर्क में था. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्धमान में बम विस्फोट के बाद मोस्ट वांटेट नसीरूल्ला खां फरार हो गया और फरार होने के बाद वह इब्राहिम से सीधा संपर्क में था.
तीसरी बार इब्राहिम आया था पाकुड़
जेएमबी का सक्रिय सदस्य एवं आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन का भारत में दूसरा सक्रिय सदस्य इब्राहिम शेख तीसरी बार पाकुड़ के रानीपुर गांव आया था. सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक इब्राहिम पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहेबगंज जिले के बरहरवा, गुमानी एवं कोटालपोखर के भी कई गांवों में न केवल आया है बल्कि वहां के भोलभाले युवकों को अपने संगठन से जोड़ने में भी सफल रहा है.
जिला पुलिस भी कर रही छानबीन : एसपी
रिमांड के दूसरे दिन इब्राहिम से पूछताछ की गयी है. एनआइए के पांच सदस्यीय टीम द्वारा भी वर्धमान बम विस्फोट मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस एनआइए को न केवल पूरा सहयोग कर रही है बल्कि इब्राहिम द्वारा दी गयी जानकारियों के अनुसार जिले की पुलिस अपने स्तर से भी छानबीन व जांच पड़ताल कर रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और इस मामले में पूरी गोपनीयता बरती जा रही है.
अनूप बिरथरे, आरक्षी अधीक्षक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement