28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर किया जख्मी

फोटो,नं.-7(घटना स्थल का मुआयना करती पुलिस)प्रतिनिधि, सिकंदरा(जमुई) थाना क्षेत्र के लछुआड़ गांव में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता को गोली मार दी. सिकंदरा बाजार निवासी विनय गुप्ता लछुआड़ चौक पर आभूषण व वर्तन का दुकान चलाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर 12 बजे के आस-पास विनय गुप्ता अपने दुकान […]

फोटो,नं.-7(घटना स्थल का मुआयना करती पुलिस)प्रतिनिधि, सिकंदरा(जमुई) थाना क्षेत्र के लछुआड़ गांव में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता को गोली मार दी. सिकंदरा बाजार निवासी विनय गुप्ता लछुआड़ चौक पर आभूषण व वर्तन का दुकान चलाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर 12 बजे के आस-पास विनय गुप्ता अपने दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी विनय गुप्ता के दुकान पर पहुंचा और दुकान पर बैठे विनय गुप्ता को दुकान से बाहर खींच कर कनपट्टी के नीचे गोली मार दी. गोली मारने के बाद उसे मरा हुआ समझ कर सभी अपराधी आराम से अपने-अपने मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर सिकंदरा की ओर चल दिया. वहीं गोली की आवाज सुनते ही लछुआड़ चौक पर अफरातफरी मच गया और दुकानदार सहित वहां रहे आसपास के लोग बदहवास होकर इधर-उधर भागने लगे. अपराधियों के वापस जाने के बाद स्थानीय लोगों विनय गुप्ता को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार व अवर निरीक्षक संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पूर्व का विवाद व आपसी रंजिश को घटना का कारण बताते हुए कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें