22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में आगजनी, तोड़फोड़, हादसे में तीन छात्रों समेत छह की मौत

फूटा गुस्सा : हादसे में तीन छात्रों समेत छह की मौत के बाद अस्पताल में उपद्रव सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय, ऑपरेशन थियेटर में लगायी आग सीवान : सीवान-बड़हरिया रोड पर सोमवार की तड़के 5:45 बजे तीन भेड़िया गांव के पास पिकअप वैन व टेंपो की सीधी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी […]

फूटा गुस्सा : हादसे में तीन छात्रों समेत छह की मौत के बाद अस्पताल में उपद्रव

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय, ऑपरेशन थियेटर में लगायी आग

सीवान : सीवान-बड़हरिया रोड पर सोमवार की तड़के 5:45 बजे तीन भेड़िया गांव के पास पिकअप वैन व टेंपो की सीधी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतकों में कोचिंग इंस्टीट्यूट के एक शिक्षक और तीन छात्र शामिल हैं.

घटना के बाद उग्र छात्रों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ और आगजनी की, जिसमें एंबुलेंस सहित पांच वाहन जल कर खाक हो गये. तोड़फोड़ व आगजनी से 50 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. उपद्रवियों ने शहर में अन्य कई स्थानों पर भी तोड़फोड़ की. पथ्रराव में एएसपी अशोक कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं.

जानकारी के मुताबिक बड़हरिया से टेंपो पर सवार होकर एक कोचिंग के आधा दर्जन से अधिक छात्र व अन्य यात्री सीवान के लिए आ रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गया, जिससे टेंपो में सवार बड़हरिया थाने के छक्का टोला निवासी कोचिंग शिक्षक साजिद अहमद (27 वर्ष) पुत्र शेख जुम्मन के अलावा कन्हौली निवासी सर्वेश कुमार सिंह (18 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह,

रामपुर निवासी छात्र शैलेश कुमार गुप्ता (18 वर्ष) व मोनू गुप्ता (17 वर्ष) पुत्र महंत साह, टेंपो चालक मुरगिया टोला निवासी पप्पू खान (20 वर्ष) पुत्र सहुद खान, पिकअप वैन चालक व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी शाहरूख खान (17 वर्ष) पुत्र मो.अली, जामो बाजार थाना आलमपुर निवासी शहाबुद्दीन (20 वर्ष) मनीर आलम, कोरीगांवा निवासी अमृता कुमारी (15 वर्ष) पुत्री पेशकार प्रसाद ,भीमपुर निवासी अजरुन कुमार दुबे (18 वर्ष) पुत्र राजाराम दुबे समेत अन्य लोग घायल हो गये.

घटना में कोचिंग शिक्षक शाजिद अहमद व छात्रों की मौत की खबर मिलते ही सीवान में कोचिंग के लिए आये छात्र उग्र हो गये. कोचिंग शिक्षक शाजिद शहर के आधा दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थानों में गणित पढ़ाते थे. उग्र छात्रों ने सदर अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ और आगजनी की, जिसमें उपाधीक्षक कार्यालय, ऑपरेशन थियेटर, एक एंबुलेंस, डीपीएम व डीआइओ की बोलेरो गाड़ी, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम की कार और स्कॉर्पियों समेत पांच वाहनों को फूंक दिया. इसके अलावा शहर के गोशाला रोड पर एक निजी क्लिनिक, छपरा रोड पर आइडीबीआइ के एटीएम पर भी तोड़फोड़ की. उग्र भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस को कई स्थानों पर लाठियां भी भांजनी पड़ीं. पथराव में एएसपी अशोक कुमार व एक सब इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को चोटें आयीं. शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि समय से इलाज शुरू नहीं होने के कारण अधिकतर की मौत हुई हैं.

सीएम ने किया डेढ़-डेढ़ लाख मुआवजे का एलान

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान में हुए सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा जो छात्र घायल हुए हैं, उनका सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज कराया जायेगा. मुख्यमंत्री ने ने सीवान के डीएम को निर्देश दिया है कि सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा तुरंत उपलब्ध कराएं.

इलाज में देरी से भड़के छात्र

सीवान : घायलों को जब सदर अस्पताल में लाया गया, उस समय डॉ एए गनी ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने घायलों का इलाज भी शुरू कर दिया. लेकिन, घायलों की संख्या अधिक व इलाज करनेवालों की संख्या कम होने से अन्य घायलों के इलाज में कुछ देरी हुई. इस बात पर छात्र आक्रोशित हो गये और तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब छात्रों ने शिक्षक साजिद को सदर अस्पताल लाया, तो उस समय वे जिंदा थे. लेकिन, उनके इलाज में देर से छात्र उग्र हो गये. हालांकि, डॉक्टर ने साजिद सहित चार घायलों का इलाज शुरू कर दिया था. डॉ गनी ने बताया कि मैंने उपाधीक्षक को सूचना दे दी थी. वे आ भी गये थे. लेकिन, छात्रों द्वारा तोड़फोड़ शुरू किये जाने से लौट गये.

जान बचा कर भागे मरीज

सीवान : आक्रोशित छात्रों ने जब अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी, तो सदर अस्पताल में भरती मरीज जान बचा कर भागने लगे. सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात डॉ एए गनी व कर्मचारी जान बचा कर भागे. उसके बाद देखते -ही – देखते पूरा सदर अस्पताल खाली हो गया. इसके बाद महिला वार्ड में भी भरती महिला मरीज भागने लगी. हालांकि, कुछ ऐसे भी मरीज, जो जा नहीं सकते थे. वे डरे-सहमे चुपचाप सब नजारे को देखते रहे. करीब तीन घंटे तक छात्रों ने सदर अस्पताल में उत्पात मचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें