Advertisement
दारोगा जी सीखेंगे इ-टिप्स
पटना : पटना के थानों में साइबर क्राइम रोकने के लिए क्लास चलाया जायेगा. अनुसंधान के नये तरीकों को एक्सपर्ट साझा करेंगे. प्रमोटी व नयी बहालीवाले दारोगा को साइबर क्राइम के मामले को किस तरह से हैंडिल किया जाये, इसके टिप्स दिये जायेंगे. इसके लिए छह सदस्यी टीम बनायी गयी है, जो पटना जिले के […]
पटना : पटना के थानों में साइबर क्राइम रोकने के लिए क्लास चलाया जायेगा. अनुसंधान के नये तरीकों को एक्सपर्ट साझा करेंगे. प्रमोटी व नयी बहालीवाले दारोगा को साइबर क्राइम के मामले को किस तरह से हैंडिल किया जाये, इसके टिप्स दिये जायेंगे.
इसके लिए छह सदस्यी टीम बनायी गयी है, जो पटना जिले के सभी थानों में जाकर नयी जानकारी देंगे. इसमें दो सीआइडी, दो साइबर क्राइम सेल व दो अभियोजकों को शामिल किया गया है.
दरअसल साइबर क्राइम के सामने लगातार मुंह की खा रही पटना पुलिस को करारा जवाब के लिए तैयार किया जायेगा. यह पहल डीजी ट्रेनिंग के निर्देश पर एसएसपी ने की है. इसके तहत 24 अप्रैल से मोबाइल ट्रेनिंग यूनिट थानों पर पहुंचेगी. चार माह तक चलनेवाली इस ट्रेनिंग के लिए पुलिस ने अब तक एक माह का शेडय़ूल तैयार कर लिया है.
क्यों दी जा रही ट्रेनिंग
बदलते वक्त के साथ क्राइम करने क तरीके भी बदले हैं, लेकिन पुलिस की ट्रेनिंग पुरानी ही है. ऐसे में साइबर क्राइम के मामले में खास सेल ही अनुसंधान कर पाता है. थाने पर तैनात दारोगा यहां फेल हो जाते हैं. इधर राजधानी में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस पर कंट्रोल के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने कदम उठाया है.
क्या है ट्रेनिंग में खास
थाने पर होनेवाली इस ट्रेनिंग के तहत आर्थिक अपराध, साइबर क्राइम होने पर किस तरह से मामले का अनुसंधान किया जाये, इसके टिप्स दिये जायेंगे. कैसे साक्ष्य व सबूत इकट्ठे किये जायें, किन-किन बिंदुओं पर काम करने से अनुसंधान नतीजे पर पहुंचेगा आदि बातें बतायी जायेंगी.
इसके अलावा केस डायरी को मजबूत बनाने के बारे में जानकारी दी जायेगी, ताकि कोर्ट में अपराधियों को सजा मिल सके.
ग्रामीण इलाकों अंचल वाइज होगी ट्रेनिंग
ग्रामीण इलाकों के थानों में अंचल वाइज ट्रेनिंग होगी. अंचल के किसी एक थाने पर दारोगा को बुलाया जायेगा तथा ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके अलावा शहर में ट्रेनिंग के लिए सर्किल वाइज ट्रेनिंग होगी.
इन घटनाओं ने माथे पर डाला बल
राजधानी में लगातार नौकरी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी की जा रही है. एटीएम का पिन कोड पूछ कर पैसे की निकासी की जा रही है. सबसे ज्यादा पुलिस तब स्तब्ध रही गयी, जब इंजीनियर गैंग ने बिना एटीएम तोड़े पैसा निकालना शुरू कर दिया. पुलिस के आला पदाधिकारियों ने अब इस तरह की घटनाओं का संज्ञान लिया है.
यह तो शुरुआत है
डोर टू स्टेप ट्रेनिंग का प्लान इसलिए किया गया है कि दारोगा को मुख्यालय नहीं आना पड़ा. वहीं थाने में ही उन्हें ट्रेनिंग दी जाये. इससे पुलिसकर्मियों का काम बाधित नहीं होगा. साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए यह शुरुआत है.
– जितेंद्र राणा, एसएसपी पटना
पटना : प्राइवेट कंपनी में नौकरी के नाम पर एक छात्र से ठगी कर ली गयी है. समाचार पत्र में विज्ञापन पढ़ कर छात्र विनीत कुमार ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके बाद रंजीत नामक व्यक्ति ने उससे फोन पर बात की और पटना में 20 हजार रुपये की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद उसने एयरसेल मनी के जरिये उसने पहले पांच हजार रुपये मंगाया और फिर राहुल नामक युवक का एसबीआइ एकाउंट नंबर देकर तीन हजार और मंगाया. अब वह फिर आठ हजार रुपये मांग रहा है और नहीं देने पर धमकी दे रहा है.
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर टिकिया का रहनेवाला विनीत कुमार 12 वीं का छात्र है. उसने 13 अप्रैल को अखबार में एक नौकरी का विज्ञापन देखा था. उसमें दिये हुए ई-मेल आइडी पर उसने आवेदन दिया.
बाद में एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम रंजीत बताया और उसने उसे झांसे में लेकर दो बार में कुल आठ हजार रुपये ठग लिया. अब आठ हजार और मांग रहा है. विनीत का कहना है कि वह अक्सर फोन कर रहा है और धमकी दे रहा है कि और पैसे भेजो.
ठगी का शिकार विनीत कुमार सोमवार को एसएसपी जितेंद्र राणा से मिला. उसने पूरी बात बतायी. अंत में यह कह कर रोने लगा कि रंजीत फोन पर धमकी दे रहा है कि वह पैसा भेजे नहीं तो पटना में ही एक महिला से संबंध बनाये. छात्र को रोता देख एसएसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. हालांकि छात्र ने आवेदन में महिला का जिक्र नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement