23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पूतला फूंका

फोटो: 6(मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के पुतले का अंत्येष्टि करते शिक्षक)सोनो. हड़ताल के 12 वें दिन प्रखंड के सैंकड़ों नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सोमवार को सोनो चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला का दाह-संस्कार कर विरोध जताया. बीआरसी भवन […]

फोटो: 6(मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के पुतले का अंत्येष्टि करते शिक्षक)सोनो. हड़ताल के 12 वें दिन प्रखंड के सैंकड़ों नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सोमवार को सोनो चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला का दाह-संस्कार कर विरोध जताया. बीआरसी भवन के सामने बड़ी संख्या में जुटे हड़ताली शिक्षकों ने दोनों नेताओं के पुतले की शव यात्रा निकाली. सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शिक्षक चौक पर पहुंचे और विधिवत रूप से अंत्येष्टि के तहत पुतले को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. इसके पूर्व शिक्षकों ने दाह संस्कार की सारी रस्म अदा की. अग्नि संस्कार कार्यक्रम के वक्त भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ. शव यात्रा के दौरान राम नाम सत्य हैं की आवाज भी गूंजी, तो जान देगें, खून देगें पर वेतनमान लेकर रहेगें के नारे भी खूब लगे. उक्त कार्यक्रम में सोनो प्रखंड के अलावे झाझा, चकाई व जमुई से भी शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. इससे पूर्व बीआरसी के समीप संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक व जिला महासचिव सप्पन कुमार सिंह ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारी यह लड़ाई तब तक जारी रहेंगी जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती है. नेता द्वय ने कहा कि अनशन जैसे कार्यक्रम के बाद भी सरकार संवेदनहीन बनी रही. जिसके बाद हड़ताल करना ही एक मात्र विकल्प बच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें