फोटो: 7 (उद्घाटन करते जमुई सांसद चिराग पासवान) प्रतिनिधि, खैरा आप लोगों के बीच चुनाव जीतने के बाद पहली बार आया हूं. आप लोगों के कृपा से आज मैं सांसद बना हूं. मैं आप लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा. पांच साल के अंदर स्वास्थ्य,बिजली,शिक्षा समेत सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करवाउंगा. उक्त बातें जमुई चिराग पासवान ने शुक्रवार को खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में बनाये गये प्रधानमंत्री सड़क योजना के परासी एवं नीमनवादा सड़क का उद्घाटन करने के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जल्द इस क्षेत्र में बिजली एवं पानी की व्यवस्था दुरुस्त करवायी जायेगी. इसके लिए हमारे स्तर से प्रयास करवाया जा रहा है. इसके अलावे क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी परेशानी होती है तो मुझे तुरंत इसकी जानकारी दें ताकि आपकी समस्या का त्वरित निदान किया जा सके. मौके पर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी, एसपी जयंतकांत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, बीडीओ स्नेहिल आनंद ,अंचलाधिकारी मो शाहजहां खां. लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोतिउल्लाह, दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, लोजपा प्रदेश महासचिव अनिल सिंह,बनारसी यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
सांसद ने किया सड़क का उद्घाटन
फोटो: 7 (उद्घाटन करते जमुई सांसद चिराग पासवान) प्रतिनिधि, खैरा आप लोगों के बीच चुनाव जीतने के बाद पहली बार आया हूं. आप लोगों के कृपा से आज मैं सांसद बना हूं. मैं आप लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा. पांच साल के अंदर स्वास्थ्य,बिजली,शिक्षा समेत सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करवाउंगा. उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement