22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराक ओबामा ने टाइम मैगजीन में 166 शब्दों के संक्षिप्त आलेख में नरेंद्र मोदी के लिए अपना दिल खोल कर रख दिया

वाशिंगटन/टोरंटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘टाइम’ पत्रिका में उनका परिचय लिखने पर बराक ओबामा को आज धन्यवाद दिया और अमेरिकी राष्ट्रपति के शब्दों को ‘‘दिल को छूने वाला और प्रेरणादायी’’ बताया.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय बराक ओबामा आपके शब्द दिल को छूने वाले और प्रेरणादायी हैं. धन्यवाद ‘टाइम’.’’ मोदी ने ट्वीट के साथ ही पत्रिका […]

वाशिंगटन/टोरंटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘टाइम’ पत्रिका में उनका परिचय लिखने पर बराक ओबामा को आज धन्यवाद दिया और अमेरिकी राष्ट्रपति के शब्दों को ‘‘दिल को छूने वाला और प्रेरणादायी’’ बताया.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय बराक ओबामा आपके शब्द दिल को छूने वाले और प्रेरणादायी हैं. धन्यवाद ‘टाइम’.’’ मोदी ने ट्वीट के साथ ही पत्रिका में लेख का लिंक साझा किया. इस पत्रिका ने मोदी को विश्व के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है.बराक ओबामा का यह आलेख 166 शब्दों का है, जिसमें उन्होंने अपने मित्र नरेंद्र मोदी के लिए दिल खोल कर रख दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ की. बराक ओबामा ने यह तारीफ दुनिया भर में प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम मैगजीन के लिए लिखे अपने लेख में कही है. टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों पर विशेष अंक निकाला है. इसमें मोदी पर भी आलेख है और उस पर बराक ओबामा की टिप्पणी. ओबामा ने नरेंद्र मोदी को अपनी टिप्पणी में भारत का इंडियाज रिफॉर्मर इन चीफ बताया है.
बराक ओबामा ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी भारत के विकास की ताकत हैं. गरीबी हटाने व शिक्षा पर जोर देने के उनके प्रयास सराहनीय हैं. उनके अंदर गरीबी को दूर करने का एक नजरिया है. एक लडके के रूप में उन्होंने अपने पिता को चाय बेचने में मदद की, ताकि उनके परिवार को आर्थिक मदद मिले. आज की तारीख में वे दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के नेता हैं. उनमें भारत के विकास को लेकर दृष्टि, उत्साह व संभावनाएं हैं.
उनके पास गरीबी को दूर करने का एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण है. वे गरीबी दूर करने, महिलाओं व लडकियों के उत्थान, शिक्षा में सुधार के प्रति संकल्पित हैं. वे अधिक से अधिक भारतीय को इस राह पर ले आने के प्रति भी संकल्पवान हैं. भारत की अर्थव्यवस्था में भी क्लाइमेट चेंज से मुकाबला करने की क्षमता है. बराक ओबामा के अनुसार, वे आधुनिकता व प्राचीनता के समन्वय हैं. वे योगा की भी बात करते हैं और ट्विटर और डिजीटल इंडिया मिशन की बात करते हैं.
ओबामा ने लिखा है कि जब नरेद्र मोदी भारत आये थे तो वे और मैं मार्टिन लूथर किंग के स्मारक पर साथ साथ गये थे. हम दोनों मार्टिन लूथर किंग और महात्मा गांधी के प्रतीक थे कि कैसे हम अपने देशों की विविधता के बावजूद कैसे हम अपने देश को मजबूत करें और उसे सुरक्षित बनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें