चकाई. झारखंड के मधुपुर पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सारठ थाना क्षेत्र के शीशा व्यवसायी से पांच अप्रैल को हुए साढ़े चौदह लाख लूटकांड की घटना में प्रयोग किये गये. चार बाइक में से एक बाइक को चकाई पुलिस ने प्रखंड के नौआडीह पंचायत अंतर्गत पीपरा गांव के एक घर से बरामद किया है़ चकाई थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त लूटकांड की घटना के बाद सारठ पुलिस ने घटना के उद्भेदन के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के थानों से सहयोग मांगा था तथा लूट में प्रयोग किए गये बाइक एवं लुटेरो का हुलिया उपलब्ध कराया था. जिसके आधार पर चलाये गये छापेमारी अभियान में पुलिस ने प्रखंड के नौआडीह पंचायत अंतर्गत पीपरा गांव निवासी बुद्धन सोरेन के घर से लूट की घटना में प्रयोग किये गये काले रंग की हीरो-होंडा सीडी डीलक्स जेएच 10 के 4813 को बरामद कर किया है़ बाइक बरामदगी की सूचना सारठ पुलिस को दे दी गई है़ हालांकि इस दौरान बुद्घन सोरेन भागने में सफल रहा़ बताते चलें कि पांच अप्रैल को मधुपुर सारठ मार्ग पर स्कॉर्पियों से पैसा लेकर अपने घर लौट रहे शीशा व्यवसायी से चार बाइक सवार लुटेरो ने हथियार के बल पर साढ़े चौदह लाख रूपया लूट लिया था़
BREAKING NEWS
व्यवसायी लूट कांड में प्रयोग की गयी बाइक बरामद
चकाई. झारखंड के मधुपुर पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सारठ थाना क्षेत्र के शीशा व्यवसायी से पांच अप्रैल को हुए साढ़े चौदह लाख लूटकांड की घटना में प्रयोग किये गये. चार बाइक में से एक बाइक को चकाई पुलिस ने प्रखंड के नौआडीह पंचायत अंतर्गत पीपरा गांव के एक घर से बरामद किया है़ चकाई थानाध्यक्ष सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement