राजीव चौबे
हमारे यहां शादियां तो इंटरनेट पर बीते एक दशक से होने लगी हैं, लेकिन अब इंटरनेट शादी के समस्त आयोजन का ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ बन चुका है. वेब आधारित नये उद्यमों पर केंद्रित इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में आपने ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने, मंदिरों के दर्शन व प्रसाद पाने, दवा व डॉक्टरी सलाह लेने, सैर-सपाटे की आसान होती सुविधाओं और वर्चुअल ट्रायल रूम्स के बारे में पढ़ा. इसी क्रम में अंतिम कड़ी में आज पढ़ें ऑनलाइन वेडिंग प्लानिंग के बारे में.
हमारे देश में आज भी परंपरागत विवाह को ही सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है. लेकिन जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है, इंटरनेट ने हमारी जिंदगी में आकर धीरे-धीरे प्यार, व्यवहार और रिश्तों की परिभाषा को बड़ा कर दिया है. शादी-विवाह भी इससे अछूते नहीं हैं. अपनी पसंद के लोगों के साथ मिलने से लेकर डेटिंग और फिर सही जीवनसाथी चुनने के लिए आज इंटरनेट से बेहतर और लोकप्रिय शायद कोई और मंच नहीं रह गया है. यही नहीं, शादी तय हो गयी तो उसके लिए कार्ड छपवाने से लेकर बैंड बजवाने तक के लिए इंटरनेट पर हर तरह के इंतजाम उपलब्ध हैं.
आज इंटरनेट की दुनिया में कई टेक उद्यमी आपकी शादी से जुड़ी हर तरह की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए तैयार बैठे हैं. इस क्षेत्र में ‘शादीसागा’, ‘वेड मी गुड’, ‘7 वचन’ और ‘बॉलीवुड शादीज’ जैसी कई वेबसाइट्स सक्रिय हैं.
इसी क्रम में ‘शादीसागा’ आजकल चर्चा में है, वजह है समसामयिक हलचलों पर गहरी नजर रखनेवाली साप्ताहिक पत्रिका ‘द वीक’ में इस पर छपी एक स्टोरी. आइआइटी दिल्ली के दो ग्रेजुएट्स, मनीष गर्ग और हिमांशु कपसिमे ने साथ मिल कर 2013 में यह वेबसाइट लांच की, जिसे शादी के आयोजन से जुड़ी सारी जरूरतों का एकमेव समाधान कहा जा सकता है. इस वेबसाइट पर विजिट कर आप शादी से जुड़ी अपनी सारी जरूरतें पूरी कर सकते हैं.
यहां आपको वेडिंग एवेन्यू, प्लानर्स, कैटेर्स, फोटोग्राफर्स, ट्रांसपोर्टर्स से लेकर फूल-माला सजानेवाले, मेहंदी-मेक अप करनेवाले, ढोल-बैंड पार्टीवाले और डीजे-म्यूजिकवाले अपने पूरे नाम-पते, फोन नंबर, ई-मेल सहित पूरी प्रोफाइल के साथ मिल जायेंगे. यही नहीं, शादीसागा वेबसाइट पर कितने ऑर्डर्स इन्होंने पूरे किये हैं और लोगों को इनका काम कितना पसंद आया, इस बात का भी जिक्र इनकी प्रोफाइल में रहता है. अपनी पसंद का हनीमून पैकेज भी चुनने का विकल्प भी यहां आपको मिलता है.
इन सबके अलावा, इस वेबसाइट पर आप अगर चाहें तो अपनी शादी से जुड़ी एक नयी वेबसाइट बना सकते हैं. इस वेबसाइट में अपने और होनेवाले पति/पत्नी के बारे में बता सकते हैं. अपने स्नेहीजनों के लिए बनायी जानेवाली इस वेबसाइट में आप यह भी शेयर कर सकते हैं कि आप दोनों पहली बार कब और कहां मिले. यहां आप अपनी तसवीरें और शादी किस दिन और कहां पर होनी है, इसकी भी जानकारी दे सकते हैं. शादीसागा पर अपनी वेबसाइट बनाने के बाद आप इसके वेब एड्रेस का लिंक फेसबुक पर भी पोस्ट कर सकते हैं, जिससे आपके चाहनेवाले भी आपकी शादी के बारे में पूरी जानकारी ले सकें.
गौरतलब है कि 2011 में आइआइटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुके मनीष गर्ग और 2012 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से स्नातक हिमांशु कपसिमे ने सॉफ्टवेयर कंपनियों में लाखों रुपये का पैकेज छोड़ कर अपना उद्यम शुरू करने की ठानी. ऐसे में लोगों ने उन्हें जोखिम नहीं लेने की सलाह दी, लेकिन वे अपने फैसले पर कायम रहे.
आज इनके उद्यम, ‘शादीसागा’ ने दो सालों में वेडिंग प्लानिंग सेक्टर में तेजी से अपनी पहचान बना ली है. इस वेबसाइट की खासियत यह है कि आप यहां पर खुद शादी की प्लानिंग करने के अलावा, यहां शादी से जुड़ी सेवाएं मुहैया करानेवाले अलग-अलग समूहों या एजेंट्स के साथ आप अपनी जरूरत के हिसाब से मोलभाव कर सकते हैं.
इसके अलावा, आप यहां कम खर्च में बेहतर सेवा पाने के लिए विशेषज्ञों की राय भी ले सकते हैं. यही नहीं, शादी से जुड़े अपने हसीन अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए आप यहां खुद की वेडिंग वेबसाइट भी बना सकते हैं. और तो और, सबसे बड़ी बात यह है कि इस वेबसाइट की सारी सेवाएं मुफ्त हैं.