22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटे बिजली तार की चपेट में आकर बच्ची झुलसी

फोटो,नं.- 5 (गंभीर रूप से घायल बच्ची ),5 ए (घटना स्थल पर टूटा तार )सोनो . स्थानीय बस स्टैंड व सिंचाई कॉलनी के बीच मुख्य सड़क के बीच मंगलवार को ग्यारह हजार हाई टेंशन विद्युत तार के टूट कर गिरने से एक बच्ची चपेट में आ कर झुलस गयी. गंभीर रुप से जख्मी आठ वर्षीय […]

फोटो,नं.- 5 (गंभीर रूप से घायल बच्ची ),5 ए (घटना स्थल पर टूटा तार )सोनो . स्थानीय बस स्टैंड व सिंचाई कॉलनी के बीच मुख्य सड़क के बीच मंगलवार को ग्यारह हजार हाई टेंशन विद्युत तार के टूट कर गिरने से एक बच्ची चपेट में आ कर झुलस गयी. गंभीर रुप से जख्मी आठ वर्षीय प्रियंका कुमारी, पिता शंकर मांझी को आनन-फानन में इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. डा चंद्रभूषण की देखरेख में प्रारंभिक इलाज के बाद बच्ची को बेहतर चिकित्सा हेतु जमुई रेफर कर दिया गया. बच्ची सोनो के लालू नगर के समीप महादलित टोला की निवासी है. घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर तीन बजे बच्ची शौच के लिए खेत में बैठी थी. तभी ऊपर से ग्यारह हजार हाई टेंशन का एक तार टूट कर गिरा और जमीन पर उछलता हुआ तार बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों द्वारा फौरन इसकी सूचना विद्युत कार्यालय को दी गयी. जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बंद हो पायी. इसी बीच बच्ची के पैर,हाथ व पीठ पूरी तरह से झुलस गये थे. इलाज करने वाले चिकित्सक डा. चंद्रभूषण ने बताया कि बच्ची बीस प्रतिशत तक जली है. परंतु जख्म गहरे हैं. विद्युत तार टूटने की घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें