1. हील के टूटे किसी भी टुकड़े को फेंकें नहीं. हील के सारे टुकड़ों को संभाल कर रखें, जिससे उसे घर पर फिक्स किया जा सके.
2. अगर आप हाइ हील को रोजाना ही पहनती हैं, तो अपने पर्स में एक तुरंत सूखने वाला ग्लू रखें. जैसे ही हील टूटे तुरंत वह ग्लू लगा लें.
3. अगर आपको जरा-सा भी लगे कि हाइ हील कुछ-कुछ ढीली हो रही है, तो तुरंत ही सावधान हो जाएं और उसकी जगह पर कोई चप्पल पहन लें.
4. हील के ढीला होने पर पता लगाएं कि वह कहां से अलग हो रही है. उस पर तुरंत ही ग्लू लगाएं.
5. अगर घर पर आते ही आपकी हील टूट जाये तो बाजार से हील रिप्लेस्मेंट खरीदें और उसे टूटी हुई हील की जगह पर लगाएं. लेकिन ध्यान रखें कि दोनों ही हील समान हो वरना चलने में परेशानी होगी.