उत्तर प्रदेश के शामली जिले की एक महिला ने बहू-बेटे से परेशान होकर जिलाधिकारी को पत्र लिख कर इच्छा मृत्यु की मांग की है. सूत्रों के अनुसार आदर्श मंडी थाना इलाके की रहनेवाली विमला का पति रु पचंद तीन साल पहले से लापता है और वो अपने बेटे के साथ रहती है.
महिला का आरोप है कि बेटे- बहू उसे परेशान करते हैं और दो दिन पहले उसे घर से निकाल दिया था, जिससे तंग आकर महिला ने इच्छा मत्यु की मांग की है. इसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी प्रवीण कुमार को खत लिख कर इच्छामृत्यु की मांग की है.