ढाका : बांग्लादेश की नौसेना ने अपने देश के जलक्षेत्र में कथित तौर पर मछली पकडने को लेकर कम से कम 25 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया है. बीडी न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि दो मत्स्य नौकाओं के मछुआरों को बेगरहाट के मोंगला समुद्री बंदरगाह के तट से 90 समुद्री मील दूर एक नियमित गश्त के दौरान हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.