39 छात्राओं को विद्यालय दिया परित्याग प्रमाण पत्र फोटो, नं.- 3 (छात्राओं को प्रमाण पत्र देते अतिथि )झाझा . स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय की अष्टम उत्तीर्ण छात्राओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना विकास असंभव है. यदि एक बालिका पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर लेती है तो वह दो परिवारों को सुसंस्कृत कर देगी. इसलिए आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए जीवन के उच्च पायदान पर पहुंचना है. मौके पर अष्टम वर्ग उत्तीर्ण 39 छात्राओं को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के अलावे बैग, कॉपी, कलम के अलावे माला पहनाकर विदाई दी गयी. विद्यालय छोड़ रही छात्रा बसंती मुर्मू, ज्योति कुमारी, बेबी कुमारी, रीना मरांडी, सोबिया मरांडी समेत कई छात्राओं ने अश्रुपुरित आंखों से अपनी शिक्षिकाओं, साथियों एवं विद्यालय प्रबंध के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम जो भी शिक्षा ग्रहण किये हैं इसमें कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन का बहुत बड़ा योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. अशोक सिंह ने अष्टम उत्तीर्ण छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर पर मणि सिन्हा, आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. इरशाद, कैलाश प्रसाद सिंह, नंद कुमार पासवान, लीलाधर कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
समारोहपूर्वक दी गयी विदाई
39 छात्राओं को विद्यालय दिया परित्याग प्रमाण पत्र फोटो, नं.- 3 (छात्राओं को प्रमाण पत्र देते अतिथि )झाझा . स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय की अष्टम उत्तीर्ण छात्राओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement