Advertisement
बम लगाने के लिए पांच हजार का सौदा
खुल रहीं गांठें : पैसे के लिए मुहताज था कुंदन, मास्टरमाइंड सोनू से हमेशा लेता था पैसा पटना : ऐयाशी के कारण बहादुरपुर बम ब्लास्ट का आरोपित कुंदन पैसे-पैसे के लिए मुहताज हो चुका था. वह अपने मित्र सोनू से बराबर सौ-पचास ले लेता था. गलत आदत के कारण कुंदन का डेली कम-से-कम 500 रुपये […]
खुल रहीं गांठें : पैसे के लिए मुहताज था कुंदन, मास्टरमाइंड सोनू से हमेशा लेता था पैसा
पटना : ऐयाशी के कारण बहादुरपुर बम ब्लास्ट का आरोपित कुंदन पैसे-पैसे के लिए मुहताज हो चुका था. वह अपने मित्र सोनू से बराबर सौ-पचास ले लेता था. गलत आदत के कारण कुंदन का डेली कम-से-कम 500 रुपये खर्च हो जाता था. इसी का फायदा उठा कर सोनू ने पांच हजार देने के नाम पर उससे बम रखने के लिए कहा था.
इसके पहले सोनू ने कुंदन को टास्क दिया था कि वह शहर के पांच प्रतिष्ठानों या फिर अमीर लोगों के नाम, पते व फोन नंबर देगा, तो उसे एक हजार के हिसाब से पांच हजार रुपये मिलेगा. कुंदन ने तुरंत एक अपार्टमेंट व दो शोरूम के नाम, पता समेत उनके संचालक के नाम व मोबाइल नंबर दे दिया, पर पैसा नहीं मिला.
इसी बीच 29 मार्च को सोनू से कुंदन की मुलाकात हुई. कुंदन ने सोनू से सौ रुपये लिये. इस दौरान सोनू ने उसे बताया कि वह कुछ सामान रखने के लिए देगा, उसे कुछ जगहों पर रख देना है. इसके लिए उसे पांच हजार रुपये मिलेंगे. वह अपने साथ विक्की को ले लेगा और उक्त सामान को लेकर 30 मार्च को उसके फ्लैट पर पहुंचेगा. सोनू से पांच हजार मिलने की आशा पर कुंदन सोमवार को दिन भर उसका इंतजार करता रहा. सोनू शाम में तीन झोलों में बम लेकर फ्लैट पहुंचा और कहा, इसे तीन जगहों पर रख देना है.
लाइ डिटेक्टर से हो सकती है कुंदन की जांच
पटना सिटी : उपकारा पटना सिटी में बंद मुख्य बम ब्लास्ट के आरोपित कुंदन व विक्की की जांच लाइ डिटेक्टर से कराने की योजना बनायी जा रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस खुल कर कुछ भी नहीं बोल रही है. फॉरेंसिक जांच टीम ने जब्त किये गये सामान का भी निरीक्षण किया.
बताते चलें कि अब तक पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें कुंदन व विक्की के अलावा अभिषेक, कमलेश व सुंगधी शामिल हैं. हालांकि पुलिस को रिमांड में पूछताछ में कुछ खास हाथ नहीं लगा. सूत्रों के अनुसार इसके बाद ही दोनों के लाइ डिटेक्टर से से जांच कराने की योजना बनायी गयी है.
आजसू नेता के हत्यारे से था गहरा संबंध
पटना : झारखंड में हुए आजसू नेता तिलेश्वर साहू हत्याकांड के मोस्ट वांटेड गणोश प्रसाद के साथ कुंदन व सोनू के गहरे संबंध थे. गणोश प्रसाद सोनू के हिलसा के चिकसौरा गांव का निवासी है. पुलिस को गणोश से इन लोगों के संबंध की जानकारी मिली थी. गणोश पीएलएफआइ संगठन से जुड़े थे, जिससे पुलिस फिलहाल यह मान कर चल रही है कि सोनू व कुंदन भी पीएलएफआइ संगठन से जुड़े हैं और गणोश प्रसाद के इशारे पर ही सोनू किसी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बम को पटना लाया था.
चेक करने के चक्कर में हो गया था विस्फोट
सोनू ने कुंदन को बम को सक्रिय करने की विधि समझायी. इसके लिए उसने अपने पॉकेट से तीन बैटरी निकाली और बम में उसे निर्धारित स्थान पर लगा दिया. इसके बाद बटन दबाते ही तुरंत लाल बत्ती ऑन हो गयी. कोई अनहोनी नहीं हो, इससे बम से बैटरी निकाल दी गयी. सोनू ने बताया कि लाल बत्ती के ऑन होने के दस मिनट बाद बम विस्फोट हो जायेगा.
इसके बाद सोनू थोड़ी देर में आने की बात कह कर वहां से निकल गया. सोनू के जाते ही चेक करने के लिए कुंदन ने फिर से बैटरी लगा दी और लाल बत्ती वाले बटन को दबा दिया. इससे निर्धारित समय पर वह आवाज कर गया. इससे कुंदन का शरीर पूरी तरह गंदा हो गया. हालांकि बम में लगे डेटोनेटर के तार अलग हो गये थे, जिसके कारण उसकी चिनगारी विस्फोटक तक नहीं पहुंच पायी. विस्फोट होने के बाद कुंदन व विक्की वहां से भागे.
रात भर फ्लैट के इर्द गिर्द रहे थे दोनों
घटना होने के बाद वहां से भागे कुंदन व विक्की के पास इतने पैसा नहीं थे कि अपने-अपने घर तक पहुंच सके. कुंदन के मोबाइल फोन में केवल इनकमिंग कॉल की ही व्यवस्था थी. इससे वह सोनू को फोन भी नहीं कर पा रहा था. इसी बीच सोनू का फोन आया तो उसने सारी जानकारी दी. सोनू ने उसे बाकी बचे दो बमों को फ्लैट से लाने को कहा. कुंदन वहां पहुंचा भी, लेकिन पुलिस व भीड़ को देख कर हट गया.
इसके बाद सोनू ने फोन कर दोनों को पत्रकार नगर थाना स्थित न्यू बाइपास पर बुलाया. वहां से कुंदन व विक्की पैदल ही न्यू बाइपास पर पहुंचे, जहां सोनू से भेंट हुई. सोनू से दोनों ने पैसे लिये और फिर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. इसके पूर्व कुंदन ने एक बूथ से सोनू को फोन करने का प्रयास भी किया था, लेकिन बूथ संचालक ने फोन करने की इजाजत नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement