झाझा. थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नरगंजो चिहरा गांव में एक दलित महिला के साथ गुरुवार रात्रि दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त महिला ने झाझा थाना में एक आवेदन दे कर बतायी कि गांव के ही लियाकत अली का पुत्र इस्लाम मियां पर दुष्कर्म करने का आरोप लगायी है. पीडि़त महिला ने बतायी कि प्रत्येक दिन की भांति अपने साथियों के साथ भट्ठा पर काम करने गयी थी. शाम को काम खत्म होने के बाद अपना मजदूरी मांगी तो वहां कार्य कर रहा इस्लाम बोला घरआकर दे देंगे. रात करीब आठ बजे के आसपास घर में मैं खाना बना रही थी. तभी इस्लाम वहां आ कर जबरदस्ती घर के अंदर ले जाकर मुंह दबा कर दुष्कर्म करने लगा. इस दौरान जब भी चिल्लाना चाहती थी. जबरदस्ती मुंह दाब देता था. उसने बतायी कि मेरे घर में मेरा चार वर्ष के एक पुत्र भी है. जबकि मेरे पति गुजरात में रह कर मजदूरी का काम करते हैं. पीडि़ता के शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां आ गये और दुष्कर्मी इस्लाम को धर दबौचा. इसकी सूचना पाते ही मुस्तिक मियां, कारू मियां, इशार मियां, गुजर मियां, मुला मियां, उस्मान मियां समेत कई लोगों मेरे घर आकर हमलोगों के साथ मारपीट कर दुष्कर्मी इस्लाम को छुड़ा कर ले भागा. घटना की सूचना झाझा थाना को दिया गया तो थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय, एसआइ भगीरथ पासवान के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन किया. घटना के बाबत एसडीपीओ झाझा सियाराम गुप्ता ने बताया कि मामला को लेकर महिला थानाध्यक्ष राजरंजनी के समक्ष बयान दर्ज करवा गया है. पुलिस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
दलित महिला के साथ दुष्कर्म
झाझा. थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नरगंजो चिहरा गांव में एक दलित महिला के साथ गुरुवार रात्रि दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त महिला ने झाझा थाना में एक आवेदन दे कर बतायी कि गांव के ही लियाकत अली का पुत्र इस्लाम मियां पर दुष्कर्म करने का आरोप लगायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement