फोटो,नं.- 11 (विद्यालय का निरीक्षण करते टीम के सदस्य )झाझा . केंद्रीय विद्यालय संगठन क ी टीम ने शुक्रवार को झाझा स्थित सभी रेलवे विद्यालयों का भौतिक निरीक्षक कर स्थिति का जायजा लिया. टीम में कें द्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त राधाकृ ष्णन,जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य बीबी पाठक के अलावे कई सदस्य शामिल थे. हालांकि विद्यालय का पंजीयन कब होगा,विद्यालय कब से चलेगी अथवा मिक्स प्राईमरी विद्यालय,रेलवे मध्य विद्यालय या रेलवे उच्च विद्यालय में तत्काल वर्ग कक्षा का संचालन होगा अथवा नहीं इसके बारे में टीम के सदस्यों ने कुछ भी नहीं बताया. पूछे जाने पर सिर्फ यही बताया गया कि हमलोगों को झाझा स्थित रेलवे विद्यालयों की भौतिक स्थिति की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. ज्ञात हो कि वर्षों से झाझा में केंद्रीय विद्यालय की मांग उठती रही है. कई बार कई केंद्रीय टीम भी आयी तथा झाझा आकर विद्यालय हेतु जमीन की भी खोज की गयी. बाद में जब रेलवे ने आठ एकड़ जमीन 99 वर्ष की लीज पर देने को राजी हुई तो केंद्रीय विद्यालय को हरी झंडी मिल गयी. निरीक्षण दल के सदस्यों ने बताया कि विद्यालय तो खुलना तय है,लेकिन पंजीयन कब से होगी बताने से साफ इंकार किया. मौके पर यूनियन नेता मुरारी सिंह,केएसके पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम ने किया निरीक्षण
फोटो,नं.- 11 (विद्यालय का निरीक्षण करते टीम के सदस्य )झाझा . केंद्रीय विद्यालय संगठन क ी टीम ने शुक्रवार को झाझा स्थित सभी रेलवे विद्यालयों का भौतिक निरीक्षक कर स्थिति का जायजा लिया. टीम में कें द्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त राधाकृ ष्णन,जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य बीबी पाठक के अलावे कई सदस्य शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement