22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक का मुर्दा आशिक बिरनी में जिंदा मिला!

बिरनी : आप यह कहानी पूरी तरह फिल्मी कह सकते हैं, लेकिन है वास्तविक. रंजना (काल्पनिक नाम) व विक्रम आनंद राय की जान-पहचान फेसबुक पर होती है. दोनों की फ्रेंडशिप धीरे-धीरे प्यार में बदलती है.एक-दूसरे से रूबरू होने का दिल मचलता है, तो युवक-युवती अपने घर से मीलों दूर पटना पहुंच जाते हैं. दोनों की […]

बिरनी : आप यह कहानी पूरी तरह फिल्मी कह सकते हैं, लेकिन है वास्तविक. रंजना (काल्पनिक नाम) व विक्रम आनंद राय की जान-पहचान फेसबुक पर होती है. दोनों की फ्रेंडशिप धीरे-धीरे प्यार में बदलती है.एक-दूसरे से रूबरू होने का दिल मचलता है, तो युवक-युवती अपने घर से मीलों दूर पटना पहुंच जाते हैं.
दोनों की मुलाकात पटना जंक्शन पर होती है. पहली मुलाकात में जज्बात खुल कर सामने नहीं आ पाते, इसलिए अगली मुलाकात का दिन मुकर्रर करते हैं. यह जोड़ा कुछ दिनों बाद सैकड़ों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन के कैफेटेरिया में समय बिताता है.
उस दिन दोनों के बीच खुल कर बातें होती हैं. दोनों भविष्य के सपने बुनते हैं. बातें प्यार से शादी तक आ पहुंचती हैं. लेकिन यह क्या! जबलपुर से विदा लेने के बाद लड़के का मन बदल जाता है और वह शादी से इनकार कर देता है. रंजना शादी की जिद करती है तो बरगलाने के लिए विक्रम नयी कहानी गढ़ता है. नयी कहानी में विक्रम जिंदा है, लेकिन फोन करने पर वह रंजना को बताता है कि विक्रम तो कबका मर चुका है. युवती को विक्रम के मरने की बातों पर भरोसा नहीं होता तो वह गिरिडीह के बिरनी पहुंच जाती है.
..और पैरों तले खिसकी जमीन : मध्य प्रदेश के सतना जिला की रहने वाली रंजना रामगढ़ जिला के एक निजी फर्म में अधिकारी है़ सोशल साइट पर उसकी जान-पहचान बिरनी थाना क्षेत्र के चोगाखार निवासी विक्रम आनंद राय के साथ हुई.चैटिंग के दौरान युवती के सामने विक्रम ने खुद को जिला कृषि पदाधिकारी के तौर पर प्रस्तुत किया. रंजना भी उसके झांसे में आ गयी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी.
जब उसका ‘प्यार’ शादी से मुकर गया तो रंजना परेशान हो उठी. उसके पैरों तले की जमीन तब खिसकती महसूस हुई, जब फोन पर विक्रम के मरने की जानकारी मिली. फोन रिसीव करने वाला व्यक्ति रंजना से विक्रम के मरने की सूचना देता. कहता कि उसे भूल जाओ. रंजना को दाल में कुछ काला लग तो बिरनी पहुंच गयी. यहां आने पर सच से परदा हट गया. रंजना को गुमराह किया जा रहा था.
प्रज्ञा केंद्र संचालक है विक्रम
अपना ‘प्यार’ ढूंढ़ने बिरनी आयी रंजना ने जब पड़ताल शुरू की तो पता चला कि विक्रम प्रखंड मुख्यालय के प्रज्ञा केंद्र का संचालक है़ कुछ लोगों के साथ उसने प्रखंड मुख्यालय में विक्रम को पकड़ लिया. उसने अपने प्रेमी की जम कर क्लास ली. हो-हंगामा देख भीड़ जुट गयी़ इसकी सूचना बिरनी थाना को भी दी गयी़ पुलिस अधिकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर दोनों को साथ ले गय़े
फंसता देख होश ठिकाने आया
थाना में पूछताछ के दौरान रंजना ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर चैटिंग के दौरान विक्रम ने खुद को जिला एग्रीकल्चर अधिकारी बताया था़ प्रेम संबंध आगे बढ़ने पर दोनों ने पटना, जबलपुर समेत कई जगहों पर मुलाकात की और साथ में समय भी बिताया.जब बात शादी तक पहुंची, तो मोबाइल पर उसके प्रेमी ने गुमराह किया.
कहा कि लड़का मर चुका है, उसे भूल जाओ़ इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और उसे खोजते हुए बिरनी पहुंच गयी़ यहां विक्रम को पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैक्ष लिया. रंजना का कहना था कि विक्रम के प्रेम में पड़कर उसने अपना घर-बार छोड़ दिया है. वहीं विक्रम ने अपने संबंधों को स्वीकार करते हुए कहा कि रंजना जो चाहेगी, वह करने को तैयार है़ फिलहाल प्रेमी जोड़ा थाना में मौजूद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें