22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की पुर्नपरीक्षा संपन्न

फोटो,नं.- 3 (परीक्षा देते परीक्षार्थी ),3 ए (सिकंदरा में परीक्षा देते परीक्षार्थी.प्रतिनिधि, जमुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के 19 केंद्रों पर मैट्रिक की पुर्नपरीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए डीईओ बशिष्ठ नारायण झा ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई,राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, कन्या मध्य […]

फोटो,नं.- 3 (परीक्षा देते परीक्षार्थी ),3 ए (सिकंदरा में परीक्षा देते परीक्षार्थी.प्रतिनिधि, जमुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के 19 केंद्रों पर मैट्रिक की पुर्नपरीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए डीईओ बशिष्ठ नारायण झा ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई,राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय,राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार, सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय,श्यामा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय,डीएवी पब्लिक स्कूल मनियड्डा समेत 19 केंद्रों पर 665 में से 663 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये. जबकि सिमुलतला आवासीय विद्यालय व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो में एक भी परीक्षार्थी उपस्थित नहीं थे. उक्त परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में किया गया था और द्वितीय राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से आयोजित की गयी. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक और कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में वीक्षक व सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के दौरान परचा लीक हो जाने के कारण स्थगित की गयी एनएलएच हिंदी विषय की परीक्षा गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. प्लस टू श्रीकृष्ण विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर 50 व मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर 102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के दौरान गश्ती दंडाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी व प्रभारी एसडीपीओ सरिता कुमारी, अवर निरीक्षक संतोष कु मार, अयूब खां समेत पुलिस बल के जवान परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें