लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के उपरंात पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में पवना निवासी संतोष राम तथा झाझा थाना के खैरन निवासी लालदेव यादव को गिरफ्त कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा गिरोह का सक्रिय सदस्य है. इसने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ मिल कर राजाडाक चिमनी भट्ठा पर 19 मार्च को धाबाबोल कर मजदूरांे से मारपीट कर वहां फायरिंग कर लेबी की मांग की थी, तथा वहां से एक मोटरसाइकिल को भी साथ ले गया था. इसके अलावे मड़ैया में जेसीबी मशीन पर बम फेंका था. बाबा हंस कंपनी के मुंशी गौतम रावत की हत्या में गिरफतार शाहबाज खान के द्वारा दोनों का नाम आया था. गिरोह के सदस्य के रूप में इसकी जानकारी पूर्व में गिरफ्तार सुनील यादव उर्फ मुखिया साकिन कुडिला थाना गिद्घौर ने किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लालदेव यादव के यहां से एक मोबाइल, एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. जिसका कोई कागजात इसके पास नहीं था तथा यह 19 सितम्बर 2013 में झारखंड के एक थाना से फरार अभियुक्त है. इसमें इसने गिरोह के साथ एक ट्रक को गायब कर ड्राइवर की हत्या कर दी थी. पवना निवासी संतोष राम भी रंगदारी के पैसे से एक पलसर एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसका उपयोग गिरोह के सदस्य आये दिन करते हैं.
BREAKING NEWS
अपराधी टनटन मिश्रा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के उपरंात पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में पवना निवासी संतोष राम तथा झाझा थाना के खैरन निवासी लालदेव यादव को गिरफ्त कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement