22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के आसपास दिन में भी लगेगा पुलिस गश्ती

बैंकों व टावरों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैठकफोटो,नं.- 9 (बैठक करते बैंक के अधिकारी )प्रतिनिधि, झाझा पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय द्वारा बैंकों एवं टावरों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में बैंक कर्मी व टावर कर्मियों की बैठक बुलायी गयी. जिसकी अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ […]

बैंकों व टावरों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैठकफोटो,नं.- 9 (बैठक करते बैंक के अधिकारी )प्रतिनिधि, झाझा पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय द्वारा बैंकों एवं टावरों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में बैंक कर्मी व टावर कर्मियों की बैठक बुलायी गयी. जिसकी अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक रंजन झा ने किया. मौके पर बैंक कर्मियों ने शहरी क्षेत्र में बैंक खुलने एवं व्यापारिक समय पर पुलिस गश्ती करने की बात कही. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंकों में चौकीदार रखने की बात कही. टावर संचालक, सुरक्षा गार्ड आदि को टावर में लगे सामानों की नियमित देखभाल एवं उस पर कड़ी नजर रखने की बात बैठक में कही गयी. विदित हो कि टावर में लगा अत्याधुनिक सामानों के अलावे बैटरी की चोरी आम बात बन गयी है. बैंक कर्मियों ने बैंक बंद होने के समय पर पुलिस गश्ती की मांग करते हुए कहा कि बैंक कार्य निबटाने में समय लगता है. जिसके चलते ससमय बैंक कर्मी बैंक बंद नहीं कर पाते हैं. जिसके चलते बैंक कर्मियों के साथ लूट के अलावे अपहरण तक की घटनाएं घटती रहती है. सुरक्षा मुद्दे पर सभी बैंकों का राय एक ही थी. सभी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. इस अवसर पर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी एमके दास, एके राय, बैंक ऑफ इंडिया के राजेश्वर प्रसाद, केनरा बैंक हथिया शाखा के अमित कुमार,बीएल शर्मा,विकास चंद्र समेत कई बैंकों के अधिकारी एवं टावर संचालक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें