21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा सर्वोपरि : सुमित

फोटो: 7 (नि:शक्त लोगों को अंग प्रदान करते चकाई विधायक )झाझा. मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है. हम यदि सच्चे मन से किसी का सेवा कर रहे हैं तो बेकार नहीं जाता हैं. मनुष्य सेवा ही सर्वोपरि है. उक्त बातें चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में तीन दिवसीय नि:शक्त […]

फोटो: 7 (नि:शक्त लोगों को अंग प्रदान करते चकाई विधायक )झाझा. मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है. हम यदि सच्चे मन से किसी का सेवा कर रहे हैं तो बेकार नहीं जाता हैं. मनुष्य सेवा ही सर्वोपरि है. उक्त बातें चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में तीन दिवसीय नि:शक्त शिविर के दौरान कहीं. मारवाड़ी युवा मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का कार्य हम पूरे जीवन में पहली बार देख रहे है. साथ ही कहा ऐसे पुनीत कार्य में मैं तन-मन-धन से आपलोगों के साथ है. कार्यक्रम के निमित्त जानकारी देते हुए दीपक शर्मा, सीताराम पोद्दार, उमंग डालमियां, अजय छपडि़या आदि ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुल 150 लोगों का पंजीकरण एवं जांच किया गया है. जिसमें कुल 69 लोगों को कृत्रिम कैलिपर लगाया गया. पोलियो के लिए 32, कृत्रिम पैर के लिए 28 एवं कृत्रिम हाथ के लिए 9 लोगों को कृत्रिम अंग जांच कर कैलिपर दिया गया. आयोजकों में सिलीगुड़ी के ग्यारह सदस्यीय चिकित्सक दल ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया. उक्त शिविर में झांसी, गिरीडीह, देवघर, नवादा, चकाई, सोनो, झाझा व बांका समेत कई जगह के लोगों ने भाग लिया. तीन दिनों तक रोगी के साथ एक सहायक का रहने, खाने की पूरी व्यवस्था थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन शर्मा, विमल शर्मा, अमन छपडि़या, प्रशांत पोद्दार, सोनी वर्णवाल, मनोज बंका, रवि कुमार समेत कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम में विधायक सुमित सिंह के साथ जिला परिषद अध्यक्ष राजू यादव, प्रभु राम, चंद्रशेखर सिंह, सुरेश यादव, पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिन्हा, दिलीप सुल्तानियां समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें